Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़shoaib akhtar shared 16 years old video in which brian lara got retired hurt on his deadly bouncer said wish i played more against him

शोएब अख्तर ने शेयर किया 16 साल पुराना वीडियो- ब्रायन लारा को अपनी बाउंसर पर किया था चोटिल

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के चलते दुनिया के तमाम स्पोर्ट्स इवेंट्स स्थगित हो चुके हैं। इस बीच अख्तर ने...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 22 April 2020 03:04 PM
share Share

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के चलते दुनिया के तमाम स्पोर्ट्स इवेंट्स स्थगित हो चुके हैं। इस बीच अख्तर ने इंस्टाग्राम पर एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी खतरनाक बाउंसर गेंद ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा को हॉस्पिटल पहुंचा दिया था। अख्तर की बाउंसर लारा की गर्दन पर लगी थी और वो मैदान पर गिर पड़े थे। इस वीडियो को शेयर करते हुए अख्तर ने एक खास मेसेज भी लिखा है।

उन्होंने लिखा, 'खेल के महान खिलाड़ी के साथ एक याद। अपने समय के बेस्ट बल्लेबाज ब्रायन लारा, काश मैं उनके खिलाफ और खेल पाता।' यह घटना 2004 चैम्पियंस ट्रॉफी की है। साउथम्पटन में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा था। पाकिस्तान की पूरी टीम महज 131 रनों पर सिमट गई थी, जवाब में वेस्टइंडीज ने 20 रन तक दो विकेट गंवा दिए थे। क्रिस गेल और वावेल हाइंड्स दोनों का विकेट अख्तर के खाते में ही गया था। अख्तर खतरनाक गेंदबाजी कर रहे थे।

A post shared by Shoaib Akhtar (@imshoaibakhtar) on

लारा उस मैच में वेस्टइंडीज टीम के कप्तान भी थे, उन्होंने रामनरेश सरवन के साथ मिलकर पारी को संभाला था। वेस्टइंडीज को जीत के लिए महज 56 रनों की जरूरत थी, तभी अख्तर की गेंद पर लारा को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। लारा 30 गेंद पर 31 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए थे। सरवन 56 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे और वेस्टइंडीज ने 28.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करके सात विकेट से जीत दर्ज की थी। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें