PAK vs SA: शोएब अख्तर ने गिनाई वो 6 गलतियां, जो पाकिस्तान को ले डूबी, बोले- काश बाबर ब्रिगेड पहले ही...
शोएब अख्तर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की। हालांकि, अख्तर ने साथ ही कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अंत तक लड़ता देख अच्छा लगा। पाकिस्तान को लगातार चौथी हार मिली।
पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी है। पाकिस्तान को चेन्नई के मैदान पर साउथ अफ्रीका ने एक विकेट से हराया। पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 46.4 ओर में 270 पर ऑलआउट हो गई। बाबर आजम ने 65 गेंदों में और सऊद शकील ने 52 गेंदों में 52 रन बनाए। हालांकि, पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने उसे अंत तक मैच में बना रखा। शाहीन अफरीदी ने तीन, हारिस राउफ और मोहम्मद वसीम ने दो-दो विकेट लिए। स्पिनर उसामा मीर ने भी दो शिकार किए। साउथ अफ्रीका ने 48वें ओवर में जाकर टारगेट चेज किया। बाबर ब्रिगेड की हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की 6 गलतिया गिनाई हैं। हालांकि, अख्तर ने साथ ही कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अंत तक लड़ता देख अच्छा लगा।
अख्तर ने अपने यूट्यब चैनल पर कहा, ''मैच आपने देख लिया है। आप बहुत निराश होंगे। मेरा भी दिल टूटा है। इस तरह के मैच हारकर कैसा लगता है, मुझे पूरी तरह एहसास है। निराश हूं लेकिन आप एक बात पर मुझसे सहमत होंगे कि देर आए दुरुस्त आए। पाकिस्तान ने शानदार काम किया। फास्टर बॉलर, स्पिनर और सभी खिलाड़ी पूरे दिल से खेले। उन्होंने कमबैक किया और दो पॉइंट्स हासिल करने की तगड़ी कोशिश की। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुझे फास्ट बॉलिंग बेहतरीन लगी। बात करते हैं कमियों की। पाकिस्तान डॉट बॉल बहुत खेलता है। पावरप्ले में बहुत टाइम लेता है। पावरप्ले को इस्तेमाल नहीं करता। इफ्तिखार अहमद को भेजने की क्या जरूरत थी। स्लिप क्यों नहीं ली गईं। जब शाहीन बॉलिंग कर रहा थो स्लिप लेनी चाहिए थी। और अटैकिंग फील्डिंग रखनी चाहिए थी। हम सभी बाबर आजम की बैटिंग को जानते हैं। टीम बहुत सीरियस नजर आई, जो अच्छी बात है। हारें हैं तो ज्यादा कुछ कहा नहीं जा सकता।''
उन्होंने कहा, ''बहुत सारी खामिया हैं। पाकिस्तान आसानी से 300 प्लस रन बना सकता था। अगर आप डॉट बॉल निकाल लें तो आपको खुद अंदाजा हो जाएंगे। देखें टीम ने कितनी डॉट गेंद खेली हैं। सभी ने ऐसा किया। पाकिस्तान 35 ओवर में करीब पौने 200 करता है। कल्पना करें कि पाकिस्तान 50 ओवर में कितना स्कोर करेगा। आप में यह विश्वास होना चाहिए कि 300 प्लस चेज कर सकते हैं और 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा भी कर सकते हैं। लेकिन आपक यकीन गायब है। आप इतना डरकर क्यों खेल रहे हो। हालांकि, फास्ट बॉलर और स्पिनर ने दमदार प्रयास किया। शाहीन, राउफ, वसीम वेल डन। मुझे मालूम है कि कितना यह मुश्किल है लेकिन आपने गेंदबाजी की।
अख्तर ने आगे कहा, ''पाकिस्तान टीम का सपोर्ट करते रहें। उन्होंने अपना बेस्ट दिया है। काश पाकिस्तान पहले ही इस एटीट्यूड के साथ अपने वर्ल्ड कप अभियान स्टार्ट करता। हमें यह एहसास करने में इतनी देर क्यों हो गई कि अब जान लगानी है? हारने के बाद के जी-जान क्यों लगाना है। कैंपने पहले ही क्यों नहीं स्टार्क की इस तरह। इसीलिए मैं कहता हूं इन बच्चों को हौसला देने के लिए एक शेर दिल बंदा इनके साथ खड़ा हो। अच्छे बंद साथ हों। मैं नहीं। कोई तगड़े बंदे हों। अब तीन मैच रह गए हैं। न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश से भिड़ना है। सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बहुत कम हैं। हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं है सिवाए तीनों मैच जीतने के। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान दो पॉइंट डिजर्व करता था। काश किस्मत साथ देती। उन्होंने लेट एफर्ट मारना शुरू किया लेकिन अपना बेस्ट देने का प्रयास किया।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।