Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shikhar dhawan says I am proud of the boys the way they played in the series

IND vs SA: शिखर धवन ने इन खिलाड़ियों को दिया वनडे सीरीज जीतने का श्रेय, कहा- मुझे इन पर गर्व है

भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ी टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं और धवन की अगुवाई में वैकल्पिक खिलाड़ियों की टीम ने सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद सीरीज में शानदार वापसी की।

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 11 Oct 2022 08:06 PM
share Share
Follow Us on

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से जीतने के बाद भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे शिखर धवन ने मंगलवार को कहा कि उन्हें युवा खिलाड़ियों की परिपक्वता पर गर्व है। भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ी टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं और उनकी गैरमौजूदगी में धवन की अगुवाई में वैकल्पिक खिलाड़ियों की टीम ने सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद सीरीज में शानदार वापसी की। मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका की पारी को 99 रन पर समेटने के बाद भारत ने 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर सात विकेट से जीत दर्ज की। 

धवन ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ''मुझे टीम के सभी खिलाड़ियों पर गर्व है। यह युवा खिलाड़ियों की टीम है और जिस तरह उन्होंने परिपक्वता दिखाई, उसकी सराहना की जानी चाहिए। पहले मैच को हम हारे जरूर थे लेकिन उस मैच के आखिरी ओवरों में टीम ने जो परिपक्वता दिखाई वह अच्छा था। इससे आने वाले मैचों के लिए हौसला मिला।''

उन्होंने कहा, ''शुरुआती मैच के बाद हमने क्षेत्ररक्षण में सुधार किया। हम नतीजे की ज्यादा परवाह किये बिना प्रक्रिया पर ध्यान दे रहे थे।''

मैच में 4.1 ओवर में 18 रन पर चार विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने कुलदीप यादव ने कहा, ''मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि चोट से वापसी करने के बाद पहली बार यह खिताब हासिल कर सका हूं। मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं और मै इसका लुत्फ उठा रहा है। मैं नतीजों पर नहीं बल्कि अपनी लय पर ध्यान दे रहा हूं। '' 

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डेविड मिलर ने इस करारी शिकस्त के लिए मुश्किल परिस्थितियों और लचर बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया। मिलर ने कहा, ''यह बेहद मुश्किल मैच था। लेकिन किसी भी परिस्थिति में 100 रन बनाना खराब प्रदर्शन है। इस तरह श्रृंखला को खत्म करना निराशाजनक है। गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद रुक कर आ रही थी और स्पिन भी हो रही थी। हम बहाना नहीं बना रहे लेकिन दो दिनों से बारिश हो रही थी और परिस्थितियां कठिन थी। इन परिस्थितियों में भी हमें उनका सामना करना चाहिए था। पिछले कुछ समय में हम एकदिवसीय क्रिकेट में लगातार अच्छा नहीं कर पा रहे हैं।' 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें