Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shikhar Dhawan says he is Going through a transition and a new chapter in his life will start soon

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने संन्यास को लेकर दिया हिंट?, चोट पर दिया बड़ा अपडेट

भारत के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि वह चोट से रिकवर कर रहे हैं। धवन का मानना है कि वह बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं और कुछ साल में वह अपने करियर को लेकर फैसला कर सकते हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 May 2024 08:35 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने माना है कि वह ऐसे बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं, जहां जल्द वह अपनी लाइफ में एक नए अध्याय की दहलीज पर खड़े होंगे। शिखर धवन का करियर काफी शानदार रहा है। खेल के तीनों फॉर्मेट में धवन ने सफलता का स्वाद चखा है। हालांकि शिखर धवन इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से काफी समय से दूर हैं। उन्होंने भारत के लिए दिसंबर 2022 में आखिरी मैच खेला था। इंटरनेशनल लेवल पर भले ही धवन को मौके नहीं मिल रहे हो लेकिन आईपीएल में वह पंजाब किंग्स के कप्तान रहे हैं। हालांकि आईपीएल 2024 में चोटिल होने के बाद उनके क्रिकेट करियर को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। 

शिखर धवन ने एएनआई से कहा, ''मैं उस बदलाव से गुजर रहा हूं, जहां मेरी क्रिकेट विश्राम पर आएगी और मेरी जिंदगी का एक नया चैप्टर खुलेगा। आप सिर्फ एक निश्चित उम्र तक खेल सकते हैं। ये शायद एक साल या दो साल तक हो सकता है या मेरे लिए कुछ भी हो सकता है।''

आईपीएल में शिखर धवन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। वह आईपीएल में बैक टू बैक शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने आईपीएल में 6769 रन बनाए हैं। पिछले सीजन धवन ने 373 रन बनाए थे। आईपीएल 2024 में वह सिर्फ पांच मैच ही खेल सके। ज्यादातर मैचों में वह कंधे की चोट के कारण बाहर रहे। उनकी जगह सैम करन ने टीम की कमान संभाली। 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में उन्हें कंधे में चोट लगी थी।

एमएस धोनी के फ्यूचर पर CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन ने दिया बयान, फैंस के लिए अच्छी खबर

उन्होंने कहा, ''दुर्भाग्य से मैं इस आईपीएल सीजन में चोटिल हो गया और 4-5 मैचों को छोड़कर पंजाब के लिए नहीं खेल सका। ठीक होने में समय लगता है। मैं अभी भी ठीक हो रहा हूं। मैं अभी तक 100 फीसदी ठीक नहीं हुआ हूं।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें