Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shikhar Dhawan big statement IND vs NZ 1st ODI We have an idea of which players will be part of the World Cup 2023 team

वर्ल्ड कप 2023 की टीम को लेकर बोले शिखर धवन, हमें अंदाजा है कि कौन से खिलाड़ी...

धवन ने पहले वनडे की पूर्व संवाददाताओं से कहा, 'हमारी तैयारी वर्ल्ड कप पर केंद्रित है। युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमें इस बात का अंदाजा है कि कौन से खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होंगे।'

Lokesh Khera एजेंसी, वार्ता, ऑकलैंडFri, 25 Nov 2022 05:23 AM
share Share
Follow Us on

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारत के कप्तान शिखर धवन ने गुरुवार को कहा कि यह सीरीज अगले साल स्वदेश में होने वाले एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी पर केंद्रित है। धवन ने पहले वनडे की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा, 'हमारी तैयारी वर्ल्ड कप पर केंद्रित है। युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमें इस बात का अंदाजा है कि कौन से खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होंगे।'

New Zealand vs India 1st ODI : टी20 के बाद अब वनडे विश्व कप की तैयारी शुरू, न्यूजीलैंड से शिखर धवन लेंगे विराट कोहली का बदला!

भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया है, जबकि धवन को टीम की कमान सौंपी गयी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 12 महीने से भी कम समय में होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप  के लिये टीम को मूर्तरूप देने पर विचार कर रहा है और यह युवा खिलाड़ियों के लिये अपनी क्षमता साबित करने का एक अच्छा अवसर है। 

धवन ने कहा, 'हम इस सीरीज में अच्छा क्रिकेट खेलना और जीत हासिल करना चाहते हैं। न्यूजीलैंड में आकर खेलना युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छा अनुभव है। वे अलग परिस्थितियों में आकर अपने कौशल को परख सकते हैं।'

आखिरी समय पर जब शिखर धवन से कप्तानी छीनी गई तो उनका रिएक्शन क्या था, जानिए
 
टी20 और टेस्ट टीमों से बाहर रहने वाले धवन स्वयं भी वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिये भारत की पहली पसंद हैं। धवन और रोहित वनडे में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बाद भारत की दूसरी सबसे सफल सलामी जोड़ी हैं। 

साल 2021 से एकदिवसीय मैचों में भारत की कप्तानी करते हुए धवन ने 9 में से सात मुकाबले जीते हैं, हालांकि बीते कुछ समय से उनके स्ट्राइक रेट पर सवालिया निशान हैं। वनडे क्रिकेट में 94.51 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले धवन ने अपने पिछले 16 मैचों में सिर्फ 74.60 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। 

धवन ने अपनी फॉर्म को लेकर कहा, 'हम दोनों (मैं और रोहित) अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हम दोनों ही सफल खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि मुझे प्रदर्शन करते रहना होगा। मैं किसी भी चीज की कीमत कम नहीं आंकता। मैं जानता हूं कि मैं जब तक प्रदर्शन करूंगा, तब तक टीम में मेरी जगह रहेगी।'
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें