Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shane Watson not happy with the decision to exclude T Natarajan from Team India WC squad

नटराजन को टी20 विश्व कप टीम में मौका ना मिलने पर शेन वॉट्सन हुए हैरान, कहा- उसके परफॉर्मेंस से वर्ल्ड क्रिकेट खुश होता है

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वॉट्सन का मानना है कि तेज गेंदबाज टी नटराजन को भारतीय टी20 विश्व कप टीम में जगह मिलनी चाहिए थी। नटराजन आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 May 2024 04:00 PM
share Share

बीसीसीआई ने मंगलवार को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया। भारतीय स्क्वॉड की घोषणा होने के बाद फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट ने अपनी राय रखी है, कईयों ने टीम को सही बताया है, जबकि कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी पर सवाल खड़े किए हैं। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉट्सन भी तेज गेंदबाज टी नटराजन का नाम टीम में ना होने से निराश दिखे। उनका मानना है कि नटराजन जिस तरह के फॉर्म में हैं और जैसी स्किल उनके पास है, उन्हें टीम में जगह मिलनी चाहिए थी। 

शेन वॉट्सन ने कहा कि नटराजन के टीम में होने से भारत का बॉलिंग यूनिट काफी खतरनाक हो सकता है। आईपीएल 2024 में नटराजन शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सात मैचों में 13 विकेट लिए हैं। वह इस समय जारी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। टी नटराजन के अलावा केएल राहुल को भी टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि अजीत अगरकर ने कहा है कि राहुल आईपीएल के दौरान शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि उन्हें मिडिल ऑर्डर बैटर चाहिए था, जिसके कारण संजू को जगह दी गई।

शेन वॉट्सन ने कहा, ''उसकी यॉर्डर डालने की काबिलियत, उसके पास गति को लेकर वैरिएशन है और वह टी20 में लगातार करता आ रहा है। इसलिए मैं हैरान हूं कि वह भारतीय टी20 स्क्वॉड में नहीं है, उनके प्रदर्शन में निरंतरता के कारण, विशेषकर तब जब वह खेल के महत्वपूर्ण समय में गेंदबाजी कर रहे हों जब बल्लेबाज मजबूत हो रहे हों। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसके अच्छा प्रदर्शन करने पर भारतीय और विश्व क्रिकेट में हर कोई वास्तव में खुश होता है।''

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव। ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल। अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।

रिजर्व: शुभमन गिल, रिमकू सिंह, खलील अहमद, अवेश खान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें