शेन वॉटसन ने बताया क्यों चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना है खास
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए खेलते हैं। वॉटसन ने बताया कि सीएसके फ्रेंचाइजी टीम में ऐसी क्या खास बात है,...
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए खेलते हैं। वॉटसन ने बताया कि सीएसके फ्रेंचाइजी टीम में ऐसी क्या खास बात है, जो उसे बाकी टीमों से अलग बनाती है। वॉटसन को उम्मीद है कि कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति में सुधार होगा और आईपीएल का 13वां सीजन खेला जा सकेगा। 29 मार्च से आईपीएल का 13वां सीजन खेला जाना था। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच इसको 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब भारत में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है, ऐसे में आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन भी खटाई में पड़ता नजर आ रहा है।
'A bit of blood is not gonna stop me!' :') #KNEEngaVeraLevel #AnbuDenLions @ShaneRWatson33 @RuphaRamani 🦁💛 pic.twitter.com/nKKOEB8VDe
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 14, 2020
वॉटसन ने कहा कि कोरोना खत्म होने के बाद अगर आईपीएल का आयोजन होता है तो वो इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए एक साल और खेल सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को मंगलवार को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचने के लिए अभी 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है। पीएम मोदी के मुताबिक ये हमारी अग्नि परीक्षा है।
सीएसके ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वॉटसन ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों कोरोनावायरस का असर कम होगा, जिसके चलते मैं कम से कम एक साल और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल सकता हूं।' उन्होंने कहा, 'सीएसके को केवल चेन्नई में प्यार नहीं मिलता। हम जहां कहीं जाते हैं हमें बहुत प्यार मिलता है और यही चीज मुझे इससे जोड़ती है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि वायरस खत्म होगा और मुझे सीएसके के साथ दोबारा से जुड़ने का मौका मिलेगा।'
(एजेंसी इनपुट के साथ)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।