Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shane Watson impress with hardik pandya recent form says Hardik Pandya can win India the T20 World Cup on his own

T20 World Cup : शेन वॉटसन ने हार्दिक पांड्या को बताया मैच विनर, कहा- अकेले दम पर जिता सकता है टी20 वर्ल्ड कप

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन ने कहा है कि हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के मैच विनर हैं और वह जारी टी20 वर्ल्ड कप में अपने दम पर भारत को खिताब जिता सकते हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 Oct 2022 06:35 PM
share Share

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज शेन वॉटसन ने भारत के स्टार ऑलराउंडर को मैच विनर बताया है। उन्होंने कहा कि हार्दिक की मौजूदा फॉर्म को देखे तो वह भारत को दूसरा वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। भारत ने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में 2007 में उद्घाटन टी20 विश्व कप जीता।

ICC T20 विश्व कप का 8वां संस्करण वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है और रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-12 चरण में करेगी। पिछले 7 संस्करण पर नजर डाले तो 6 अलग-अलग चैंपियन मिले हैं, सिर्फ वेस्टइंडीज ऐसी टीम है, जिसने दो बार खिताब अपने नाम किया है। 

T20 World Cup : श्रीलंका के बाद नीदरलैंड ने सुपर-12 में बनाई जगह; यूएई, नामीबिया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

टीओआई से बातचीत में शेन वॉटसन ने कहा, ''हार्दिक पांड्या एक टैलेंटेड क्रिकेटर हैं। जब वह गेंदबाजी कर रहा होता है, तो जिस तरह से उसकी गति 140 किमी/घंटा की होती है, वह अद्भुत होता है। उसके पास सिर्फ शानदार स्किल ही नही बल्कि उसके पास विकेट लेने और रनों का बचाव करने की भी बड़ी क्षमता है। उनकी बल्लेबाजी भी शानदार लय में है। वह सिर्फ फिनिशर ही नहीं, पावर हिटर भी हैं। उसके पास सभी स्किल हैं। हमने उन्हें पिछले आईपीएल में देखा है। वह अपने दम पर टी20 वर्ल्ड कप जिता सकते हैं। वह वास्तव में मैच विनर हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें