Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shakib al Hasan has no goals at Asia Cup says anyone expecting side to do well at the asia cup is living in a fools paradise

शाकिब अल हसन का अटपटा बयान- किसी को लगता है कि हम एशिया कप में अच्छा करेंगे तो वो मूर्ख है, मेरा कोई गोल नहीं

शाकिब ने साफ किया कि एशिया कप में उनकी टीम से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद करने वाला व्यक्ति मूर्खों के स्वर्ग में रह रहा है। हालांकि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 21 Aug 2022 09:10 PM
share Share
Follow Us on

बांग्लादेश ने आगामी एशिया कप के लिए 13 अगस्त को अपनी टीम का ऐलान किया था। 27 अगस्त से यूएई में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए शाकिब अल हसन को कप्तान चुना गया है। अन्य देशों की तरह बांग्लादेश भी खिलाड़ियों की चोट से परेशानी में है। लिटन दास, नुरुल हसन और मेहदी हसन जैसे खिलाड़ी चोट के कारण पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश की टीम मीरपुर के शेरे बांग्ला स्टेडियम में एशिया कप की तैयारी कर रही है। इस बीच बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने एशिया कप में टीम के प्रदर्शन को लेकर एक अजीबोगरीब बयान दिया है। 

ढाका में मीडिया से बात करते हुए शाकिब ने कहा है कि अगर किसी को लग रहा है कि हमारी टीम महाद्वीपीय टूर्नामेंट में बहुत अच्छा प्रदर्शन करने वाली है तो वह व्यक्ति मूर्खों के स्वर्ग में रह रहा है। इसके बजाए उन्हें उम्मीद है कि टीम टी20 विश्व कप में प्रभाव डालेगी, जो इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा।

शाकिब ने ढाका में संवाददाताओं से कहा, "मेरा कोई लक्ष्य नहीं है। मेरा एकमात्र लक्ष्य यह है कि हम विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन कर सकें और इसके लिए यही तैयारियां हैं।''

Asia cup 2022: भारत के लिए खत्म नहीं हुईं मुश्किलें, चोटिल होने के बावजूद पाकिस्तान स्क्वाड का हिस्सा रहेंगे

ऑलराउंडर ने कहा, "अगर कोई सोचता है कि मैं एक या दो दिनों के भीतर चीजों को बदल सकता हूं या कोई और इसे बदलने के लिए आएगा, तो हम मूर्खों के राज्य में रह रहे हैं। यदि आप व्यावहारिक रूप से सोचने में सक्षम हैं, तो हमारा असली विकास तब देखा जाएगा जब टीम तीन महीने के समय में विश्व कप में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करेगी।''
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें