शाहिद अफरीदी बोले- मैं तो इसे टी20 में कप्तान चाहता था, लेकिन गलती से शाहीन बन गया
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कहा है कि मैं मोहम्मद रिजवान को टी20 टीम का कप्तान बनते हुए देखना चाहता था, लेकिन गलती से शाहीन शाह अफरीदी बन गया।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर शाहीन शाह अफरीदा ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जिन्हें वह टी20 टीम का कप्तान बनते हुए देखना चाहते थे। उन्होंने कहा है कि शाहीन शाह अफरीदी गलती से कप्तान बन गए। बाबर आजम से वर्ल्ड कप 2023 के बाद तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छीन ली गई थी। टेस्ट में शान मसूद और टी20 में शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाया गया था। वनडे टीम के कप्तान की घोषणा इसलिए नहीं हुई थी, क्योंकि नवंबर 2024 तक टीम का कोई भी वनडे मैच नहीं है।
शाहिद अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया में अपने फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में कहा, "जिस लेवल का फोस इस लड़के (मोहम्मद रिजवान) का था। इसका काम पर फोकस होता था। कौन क्या कर रहा है और कौन क्या नहीं कर रहा है? इसे कुछ फर्क नहीं पड़ता है। ये जबरदस्त फाइट है। मैं तो इसको टी20 का इसको कप्तान चाहता था, लेकिन शाहीन बन गया गलती से। साथ में हारिस राउफ मुझे बहुत पसंद है। इसकी क्वालिटी ये है कि ये एक स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर है। जल्दी हिम्मत हारने वालों में से नहीं है। चुनौतियों को स्वीकार करता है।"
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बताया इन 2 खिलाड़ियों के नाम रहेगा 2024, एक हैं विराट कोहली और दूसरे...
अफरीदी ने जिस जगह ये बयान दिया है, उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि, शाहीन को गलती से कप्तान बनाए जाने की बात उन्होंने हंसते हुए कही। आप भी इस वीडियो को देख सकते हैं।
शाहिद अफरीदी कुछ समय तक पाकिस्तान की टीम के मुख्य चयनकर्ता थे, लेकिन जल्दी ही उनको उस पद से हटना पड़ा था। हालांकि, कुछ दौरों के लिए और उन्होंने टीम का चयन किया था और वर्ल्ड कप 2023 के बाद जब बाबर आजम से कप्तानी छीने जाने की बात कही जा रही थी तो शाहिद अफरीदी ने वकालत की थी कि मोहम्मद रिजवान को टी20 टीम का कप्तान बनाया जाए। हालांकि, उनके दामाद शाहीन अफरीदी को कप्तानी मिली। शाहीन का प्रदर्शन टी20 क्रिकेट में शानदार है। वे पीएसएल में कप्तानी कर चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।