Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shahid Afridi react after Gautam Gambhir become team india new head coach

गौतम गंभीर के भारतीय कोच बनने पर शाहिद अफरीदी ने किया रिएक्ट, कहा- देखते हैं...

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने गुरुवार को गौतम गंभीर के भारतीय टीम का कोच बनने पर प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि ये भारत के पूर्व क्रिकेटर गंभीर के लिए बड़ा अवसर है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 11 July 2024 08:10 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने गौतम गंभीर को मंगलवार को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया। गंभीर को राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किए के फैसले का  क्रिकेट समुदाय ने स्वागत किया है और पूर्व बल्लेबाज को बधाई दी है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भी गौतम गंभीर के कोच बनने पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। अफरीदी और गौतम के बीच उनके खेल के दिनों में कड़ी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलती थी। गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच 2007 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में तीखी नोकझोंक हुई, जिसके कारण गंभीर पर जुर्माना लगाया गया था। 

शाहिद अफरीदी ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "मुझे लगता है कि यह एक बड़ा अवसर है और हमें देखना होगा कि वह इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ कैसे उठाता है। मैंने उसके इंटरव्यू देखे हैं और वह पॉजिटिव रूप से बात करता है और बहुत सीधा है।" 

बीसीसीआई ने मंगलवार को गंभीर को मुख्य कोच नियुक्त किया। वह राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल टी20 विश्व कप में भारत के चैंपियन बनने के बाद समाप्त हो गया था। कोलकाता नाइट राइडर्स ने गंभीर की कप्तानी में दो बार आईपीएल का खिताब जीता था। गंभीर अपने कार्यकाल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से करेंगे। भारतीय टीम 27 जुलाई से शुरू होने वाले इस दौरे में तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज का शेड्यूल आया सामने, जानिए कब-कब खेले जाएंगे मैच, BCCI ने किया ऐलान

गंभीर ने एक्स पर लिखा, ''भारत मेरी पहचान है और अपने देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। मैं (टीम के साथ) वापस आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, भले ही एक अलग भूमिका में हूं। लेकिन मेरा लक्ष्य हमेशा की तरह वही है, हर भारतीय को गौरवांवित करना है।'' उन्होंने कहा, ''टीम इंडिया एक अरब 40 करोड़ भारतीयों के सपनों को अपने कंधों पर उठाए हुए है और मैं इन सपनों को साकार करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें