शाहिद अफरीदी के कहने पर सुरेश रैना ने डिलीट किया ट्वीट, क्यों हुई थी अनबन?, जानिए पूरा मामला
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि उन्होंने सुरेश रैना से बातचीत की और रैना ने पाकिस्तानी पत्रकार से हुई बहस को लेकर किया गया ट्वीट डिलीट कर दिया है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने सुरेश रैना के साथ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुई अनबन पर चुप्पी तोड़ी है। अफरीदी ने कहा है कि उन्होंने इस मुद्दे पर रैना से बात की थी और बाद में उन्होंने पोस्ट हटा दिया। ये मामला उस समय सामने आया, जब शाहिद अफरीदी को आगामी विश्व कप के लिए आईसीसी ने एक एंबेसडर चुना था, जिसके बाद रैना ने एक पाकिस्तानी पत्रकार को आड़े हाथों लिया था। रैना ने अफरीदी की नियुक्ति को लेकर उनका मजाक उड़ाने वाले पाकिस्तानी पत्रकार को करारा जवाब दिया था।
पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने एक्स पर लिखा, ''आईसीसी ने शाहिद अफरीदी को ICC T20 विश्व कप 2024 के लिए अपना एंबेसडर नियुक्त किया है, हैलो सुरेश रैना? भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने जवाब में लिखा, ''मैं आईसीसी एंबेसडर नहीं हूं लेकिन मेरे घर पर 2011 विश्व कप ट्रॉफी है, मोहाली वाला गेम याद है? आशा है कि इससे आपको कुछ ना भूलने वाली यादें ताजा हो जाएंगी।'' अफरीदी ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि उनके आग्रह पर रैना ने 'एक्स' का जवाबी ट्वीट हटा दिया।
टी20 विश्व कप 2024 में टॉप स्कोरर और हाईएस्ट विकेटटेकर कौन होगा? रिकी पोंटिंग ने बताई अपनी पसंद
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा, "सुरेश रैना और मैंने कई बार क्रिकेट से जुड़े पल शेयर किए हैं और वह एक अच्छे इंसान हैं। कभी कभार मजाक होते थे। सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट देखने के बाद, मैंने उनसे बात की और उनके एक छोटे भाई की तरह स्थिति को समझा। उन्होंने ट्वीट डिलीट करने पर सहमति जताई। यह सब ठीक है; ऐसी चीजें होती रहती हैं। महान व्यक्ति अपनी गलतियों को स्वीकार करते हैं और उन्हें सुधारते हैं।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।