Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shahid Afridi got angry at Babar Azam raised questions on his captaincy He has had enough opportunities without finding success

बाबर आजम पर भड़के शाहिद अफरीदी, कप्तानी पर उठाए सवाल; बोले- जितने मौके उन्हें मिले...

शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। पूर्व कप्तान ने बाबर आजम को लंबे समय तक मौका दिए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनको सफलता के बिना ही पर्याप्त अवसर मिल रहे हैं।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 11 July 2024 12:32 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर आईसीसी इवेंट में फेल होने के बाद बदलाव के दौर से गुजर रही है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सिलेक्शन कमेटी के सदस्य वाहब रियाज और अब्दुल रज्जाक को बर्खास्त कर दिया गया है। ऐसे में अब शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। पूर्व कप्तान ने बाबर आजम को लंबे समय तक मौका दिए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनको सफलता के बिना ही पर्याप्त अवसर मिल रहे हैं। अफरीदी ने खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और चयनकर्ताओं में कटौती और बदलाव की आलोचना की और बोर्ड से व्यवस्था में निरंतरता सुनिश्चित करने का आग्रह किया। 

इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दौरान मैदान पर दिए गए एक इंटरव्यू में, शाहिद अफरीदी ने कहा कि उनके जैसे कई पूर्व कप्तान शीर्ष पर लंबे समय तक बने रहने के लिए बाबर आजम जितने भाग्यशाली नहीं रहे।

शाहिद अफरीदी ने कहा, "उन्हें कप्तान या कोच पर फैसला करना चाहिए और फिर उन्हें समय देना चाहिए। जहां तक ​​बाबर का सवाल है.. मैंने कप्तानी की है, यूनिस (खान) और मिस्बाह ने बहुत कप्तानी की है। एक कप्तान को कभी इतने मौके नहीं मिले। जैसे ही वर्ल्ड कप खत्म होता है, अक्सर कप्तान पहला व्यक्ति होता था जिस पर दोष मढ़ा जाता था। बाबर ने दो-तीन विश्व कप, दो-तीन एशिया कप, टी 20 विश्व कप में नेतृत्व किया है, उसके पास पर्याप्त अवसर थे। यदि आप बाबर को रखना चाहते हैं... मेरी राय में, बहुत सी चीजें की गई हैं। यदि आप किसी नए को लाते हैं, तो उसे मौके दें।"

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी ने टी20 वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन के जवाब में 'सर्जरी' का वादा किया। खिलाड़ी इमाद वसीम सहित कई लोगों ने कहा कि टीम और प्रबंधन समूह में बड़े पैमाने पर बदलाव हो सकते हैं, लेकिन अभी तक केवल दो चयनकर्ताओं को ही हटाया गया है।

अफरीदी ने कहा, "मुझे पता चला है कि चयन समिति से केवल अब्दुल रज्जाक और वहाब रियाज को ही हटाया गया है। मुझे यह सर्जरी समझ में नहीं आ रही है। अगर चयन समिति में 6-7 लोग हैं तो केवल इन दोनों को ही क्यों हटाया गया है?"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें