Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shahid Afridi furious over Mohammed Shami KARMA tweet such things should not happen Shoaib Akhtar

मोहम्मद शमी के 'KARMA' ट्वीट पर भड़के शाहिद अफरीदी, ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए...

अफरीदी ने कहा 'हम लोग क्रिकेट के राजदूत और रोल मॉडल्स हैं। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि ये सब खत्म होना चाहिए। हम एक दूसरे के पड़ोसी हैं। ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए जिससे लोगों के बीच नफरत फैलें।'

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 14 Nov 2022 03:21 PM
share Share

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पूर्व पाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को ट्रोल किया था। मोहम्मद शमी ने ट्विटर पर शोएब अख्तर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा था 'सॉरी ब्रदर, इस करमा कहते हैं।' भारतीय फैंस को शमी का यह ट्वीट काफी पसंद आया, मगर पड़ोसी मुल्क के दिग्गज क्रिकेटर शमी की इस हरकत पर भड़क गए। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने मोहम्मद शमी के इस रिएक्शन पर कहा कि हम क्रिकेट के राजदूत और रोल मॉडल हैं, हमें ऐसा नहीं करना चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

Samaa TV के एक शो के दौरान शाहिद अफरीदी ने कहा 'हम लोग जो क्रिकेटर्स हैं, हम इसके राजदूत और रोल मॉडल्स हैं। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि ये सब खत्म होना चाहिए। हम एक दूसरे के पड़ोसी हैं। ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए जिससे लोगों के बीच नफरत फैलें। अगर हम ही ऐसा करेंगे तो आम आदमी से हम क्या उम्मीद रखेंगे।'

इस दौरान शाहिद अफरीदी ने कहा कि ये खेल ही दोनों देशों के रिश्तों को बेहतर कर सकता है और इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में वह भारत को पाकिस्तान में खेलता देखना चाहते हैं।

उन्होंने आगे कहा 'स्पोर्ट्स से हमारे रिश्ते बेहतर रहेंगे। इनके साथ हम खेलना चाहते हैं। पाकिस्तान में देखना चाहते हैं। अगर आप रिटायर प्लेयर हो.. तब भी नहीं करना चाहिए। पर आप मौजूदा समय में क्रिकेट खेल रहे हो, इन सब चीजों से बचना चाहिए।'

बता दें, सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट के बड़े अंतर से धोया था। इसके बाद भारतीय टीम और खासकर गेंदबाजों की जमकर किरकिरी हुई थी। इस दौरान फाइनल में पहुंचने वाले पाकिस्तान की टीम के पूर्व क्रिकेटरों ने जमकर लताड़ लगाई थी। अब जब फाइनल में उनकी टीम हारी तो मोहम्मद शमी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने शोएब अख्तर की खिंचाई कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें