Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shaheen Afridi has now joined an elite club and beat Abdul Razzaq to take most wicket as pacer

शाहीन अफरीदी इस स्पेशल एलीट क्लब में हुए शामिल, तोड़ा अब्दुल रज्जाक का रिकॉर्ड

शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल हो गए हैं, जबकि उन्होंने इस स्पेशल एलीट क्लब से अब्दुल रज्जाक को बाहर कर दिया है।  

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 July 2023 04:41 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान की टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने सोमवार 17 जुलाई को एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। शाहीन अफरीदा ने पाकिस्तान के एक स्पेशल एलीट क्लब में एंट्री कर ली है, जिसमें वसीम अकरम, वकार यूनिस और इमरान खान जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा पेसर शाहीन अफरीदी ने पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। 

दरअसल, शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के लिए 100 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले 11वें तेज गेंदबाज बन गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट चटकाए। इसी के साथ शाहीन ने पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने देश के लिए टेस्ट में 100 विकेट चटकाए थे। 

ये भी पढ़ेंः भारत के चोटिल खिलाड़ियों से जुड़ी बड़ी अपडेट आई सामने, जानिए कौन कब तक होगा फिट 

शाहीन अफरीदी ने अब तक 102 टेस्ट विकेट अपने नाम कर लिए हैं। वे पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं। लिस्ट में पहले नंबर पर वसीम अकरम हैं, जिन्होंने 414 विकेट चटकाए, जबकि दूसरे नंबर पर वकार यूनिस हैं। उन्होंने 373 विकेट लिए थे। तीसरे नंबर पर इमरान खान हैं, जिन्होंने टेस्ट में 362 विकेट चटकाए थे। 

पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

1. वसीम अकरम - 414 विकेट
2. वकार यूनिस - 373 विकेट
3. इमरान खान - 362 विकेट
4. शोएब अख्तर - 178 विकेट
5. सरफराज नवाज - 177 विकेट
6. उमर गुल - 163 विकेट
7. फजल महमूद - 139 विकेट
8. मोहम्मद आमिर - 119 विकेट 
9. मोहम्मद आसिफ - 106 विकेट
10. शाहीन अफरीदी - 102 विकेट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें