Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shaheen Afridi completes 100 Test wickets in comeback match Watch Video SL vs PAK 1st Test

VIDEO: शाहीन अफरीदी का नई गेंद से कहर, कमबैक मैच में झटका 100वां टेस्ट विकेट

एक साल के लंबे इंतजार के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहर मचाया। श्रीलंका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट में उन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 100 विकेट पूरे किए।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 16 July 2023 10:47 AM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को नई गेंद का 'शहंशाह' कहा जाता है। रेड बॉल हो या व्हाइट, अगर अफरीदी के हाथ में नई गेंद है तो वह अपनी टीम को पहले कुछ ओवर में विकेट जरूर निकाल कर देंगे। श्रीलंका के खिलाफ गाले में जारी टेस्ट में भी कुछ ऐसा ही हुआ। पारी की तीसरी गेंद पर अफरीदी ने निशान मदुश्का को कॉट बिहाइंड आउट कर मेजबानों को पहला झटका दिया। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट भी पूरे किए। वह पाकिस्तान के लिए ऐसा करने वाले 19वें गेंदबाज बने हैं।

शाहीन अफरीदी का है ये कमबैक मैच

23 साल के इस युवा तेज गेंदबाज का यह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में कमबैक मैच है। दरअसल, पिछले साल जुलाई में इसी मैदान पर इसी टीम के खिलाफ अफरीदी को घुटने पर चोट लगी थी। इस चोट से उबरने के लिए उन्हें काफी समय लगा और अब एक साल के लंबे इतजार के बाद उन्हें रेड बॉल क्रिकेट वापस इसी टीम के खिलाफ इसी मैदान पर खेलने को मिला। जब आखिरी बार अफरीदी टेस्ट मैच खेलने उतरे थे तो उन्होंने पहली पारी में चार विकेट झटके थे, वहीं दूसरी पारी में 7 ओवर गेंदबाजी करने के बाद वह चोटिल हो गए थे। अफरीदी को दूसरी पारी में कोई विकेट नहीं मिला था।

बता दें, इस टेस्ट मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

श्रीलंका प्लेइंग XI- दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), निशान मदुष्का, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, दिनेश चंडीमल, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, विश्व फर्नांडो, कसुन राजिथा

पाकिस्तान प्लेइंग XI- अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (कप्तान), सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), आगा सलमान, नौमान अली, अबरार अहमद, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें