शाहीन अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया पर लगाया चीटिंग का आरोप, कहा- स्पीड गन के साथ हुई थी छेड़छाड़
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया पर स्पीड गन के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। टेस्ट सीरीज के दौरान पाकिस्तान के तेज आक्रमण की कम गति के कारण जमकर आलोचना हुई थी।
पाकिस्तान के टी20 कप्तान शाहीन अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया में इस्तेमाल हुए स्पीड गन को लेकर एक मजेदार दावा किया है। उन्होंने कहा कि वे सब हैरान थे जब स्पीड गन पर उनकी गति 130 किमी/घंटा आ रही थी। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को तीन मैच की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था और इस सीरीज के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण के प्रदर्शन पर सवाल उठे थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तान की टी20 टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए पहुंच गई है। बाबर आजम के कैप्टेंसी छोड़ने के बाद शाहीन अफरीदी पहली बार टीम की कप्तानी संभालेंगे। ऑस्ट्रेलिया में गति के अनुकूल पिचों पर सामान्य से कम गति के लिए पाकिस्तान के तेज आक्रमण की जमकर आलोचना हुई थी। शाहीन ने दो टेस्ट मैच में 8 विकेट हासिल किए थे लेकिन तीसरे मैच में उन्हें आराम दिया गया था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले प्रेस से बात करते हुए शाहीन ने ऑस्ट्रेलिया में यूज हुई स्पीड गन को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पूरी मेहनत से गेंदबाजी करने के बावजूद हमारी स्पीड 130-132 किमी/घंटा के आस-पास थी, उनके मुताबिक स्पीड गन से शायद छेड़छाड़ की गई थी।
शाहीन अफरीदी ने कहा, ''ईमानदारी से कहूं, हम खुद स्पीड मीटर को देख कर हैरान हो रहे थे। क्या ये वास्तव में हम हैं? क्योंकि तमाम कोशिशों के बाद भी हम ये समझ नहीं पा रहे थे कि स्पीड क्यों नहीं बढ़ रही है। 130-132किमी/घंटा की स्पीड को देखना निराशाजनक था और हमने सोचा कि यह पहले से तय था कि हम 130 किलोमीटर प्रति घंटे से ऊपर नहीं जा पाएंगे।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।