Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shaheen Afirdi backs Babar Azam ahead of New Zealand vs Pakistan 5 Match T20 Series

बाबर आजम के खराब फॉर्म के सवाल पर शाहीन अफरीदी ने कहा- बतौर कप्तान और बतौर खिलाड़ी उसने पाकिस्तान के लिए बहुत कुछ किया है

पाकिस्तान के नए नवेले टी20 कप्तान शाहीन शाह अफरीदी का मानना है कि बाबर आजम किसी खराब फॉर्म में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि एक-दो पारियों से बाबर जैसे बल्लेबाज पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 11 Jan 2024 11:26 AM
share Share
Follow Us on

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से कुछ समय पहले से ही बाबर आजम पर काफी दबाव रहा है। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2023 के फाइनल तक नहीं पहुंच पाई और फिर वर्ल्ड कप 2023 के प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई। हाल ये हो गया कि वर्ल्ड कप 2023 से लौटने के बाद ही उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। तमाम क्रिकेट दिग्गजों का मानना था कि बाबर की बैटिंग पर कप्तानी का प्रेशर हावी हो रहा है और ऐसे में माना जा रहा था कि बाबर कप्तानी छोड़ने के बाद फॉर्म में वापसी कर लेंगे, हालांकि पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐसा देखने को नहीं मिला। अब खैर रेड बॉल क्रिकेट छोड़ वाइट बॉल क्रिकेट का समय आ गया है और टी20 कप्तान शाहीन अफरीदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज से पहले खुलकर बाबर का बचाव किया है।

पाकिस्तान के टी20 कप्तान शाहीन अफरीदी ने कहा, 'मैं तो नहीं समझ रहा कि बाबर आजम कोई ऐसा है, जिसकी फॉर्म खराब है या कुछ है। वह बेस्ट है और उसने हमेशा पाकिस्तान के लिए इतने रन किए हैं... इतने रन किए हैं कि गिनने में भी मैं शायद गलत हूं। इतने ज्यादा रन हैं उसके, तो एक दो पारियों में कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। वह शानदार खिलाड़ी है और उसने पाकिस्तान के लिए कप्तान के तौर पर खिलाड़ी के तौर पर काफी कुछ किया है।'

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 12 जनवरी से होनी है। इस सीरीज में पाकिस्तान के लिए पारी का आगाज मोहम्मद रिजवान के साथ सैम अयूब कर सकते हैं और ऐसे में बाबर को तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा जा सकता है। अफरीदी ने इस फैसले का भी बचाव किया और कहा कि बेंच स्ट्रेंथ मजबूत करने के लिए टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान, जानें कौन हुआ अंदर और कौन बाहर?
ये भी पढ़ें:सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी, कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल नहीं टी20 वर्ल्ड कप में मिले इस स्पिनर को मौका

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें