केकेआर के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर के डेब्यू पर क्या बोले शाहरुख खान, वायरल हुआ उनका ट्वीट
किंग खान ने ट्वीट करते हुए लिखा 'यह आईपीएल कितना भी प्रतिस्पर्धी क्यों न हो... लेकिन जब आप एक दोस्त के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मैदान में उतरते देखते हैं तो यह बहुत खुशी और आनंद की बात होती है।'
रविवार का दिन भारतीय फैंस और तेंदुलकर परिवार के लिए बेहद खास रहा। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया। फैंस को 10 साल के लंबे इंतजार के बाद मैदान पर तेंदुलकर को खेलते हुए देखने का मौका मिला। ऐसे में हर कोई इस परिवार को बधाई दे रहा है। इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक शाहरुख खान ने भी ट्वीट किया। अर्जुन तेंदुलकर के डेब्यू को लेकर किया गया उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। शाहरुख ने अर्जुन के डेब्यू को सचिन तेंदुलकर के लिए गर्व का क्षण बताया।
किंग खान ने ट्वीट करते हुए लिखा 'यह आईपीएल कितना भी प्रतिस्पर्धी क्यों न हो... लेकिन जब आप एक दोस्त के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मैदान में उतरते देखते हैं तो यह बहुत खुशी और आनंद की बात होती है। अर्जुन को शुभकामनाएं और सचिन तेंदुलकर के लिए कितना गर्व का क्षण है। बहुत खूब।'
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए अर्जुन तेंदुलकर पिता की तरह ओपनिंग करते हुए दिखाई दिए। बस फर्क सिर्फ इतना था कि सचिन तेंदुलकर की तरह उनके हाथ में बैट नहीं बल्कि गेंद थी। अर्जुन को इस मैच में 2 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला और इस दौरान उन्होंने बिना कोई विकेट लिए किफायती गेंदबाजी की। अर्जुन ने इस दौरान मात्र 17 रन खर्च किए।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच में केकेआर ने वेंकटेश अय्यर के शतक के दम पर बोर्ड पर 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन लगा दिए थे। इस स्कोर को एमआई ने ईशान किशन (53) और सूर्यकुमार यादव (43) की तूफानी पारियों के दम पर 17.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। मुंबई की यह टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।