Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shafali Verma Takes 4 Wickets In 20th Over against Bangladesh This Amazing coincidence seen after 11 years

VIDEO: शेफाली वर्मा ने एक ओवर में चटकाए 4 विकेट, 11 साल बाद दिखा ये गजब इत्तेफाक

Shafali Verma in India vs Bangladesh 2nd T20I: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर शेफाली वर्मा ने बांग्लदेश के खिलाफ दूसरे टी20 में गेंद से जबर्दस्त कारनामा अंजाम दिया। भारत ने यह मैच 8 रन से जीता।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 11 July 2023 09:19 PM
share Share

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 8 रन से रोमांचक जीत हासिल की। यह मैच लो-स्कोरिंग रहा। भारत ने टॉस जीतने के बाद 8 विकेट पर 95 रन जोड़े। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान बांग्लादेश 87 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए निगारा सुल्ताना ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। बांग्लादेश की 9 प्लेयर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं। भारत की जीत में शेफाली वर्मा ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अंतिम ओवर में 10 रन डिफेंड गिए। बांग्लादेश ने शेफाली द्वारा डाले गए 20वें ओवर में केवल एक रन बनाया और 4 विकेट खोए।

शेफाली ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर राबिया को पवेलियन भेजा, जो रन आउट हुईं। उनका खाता नहीं खुला। दूसरी गेंद पर नाहिदा अख्तर (6) ने हरलीन देओल को कैच थमाया। शेफाली के पास हैट्रिक का चांस था लेकिन फाहिमा खातून (0) ने ऐसा होने नहीं दिया। फाहिमा चौथी गें पर कॉट एंड बोल्ड हुईं। पांचवीं गेंद डॉट रही और आखिरी गेंद पर मारुफा अख्तर (0) स्टंप आउट हो गईं।

बता दें कि भारत ने महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में 4 विकेट लेने का कमाल दूसरी बार अंजाम दिया है। ऐसा 11 साल पहले भी हो चुका है। भारतीय टीम ने 2012 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले गए मुकाबले में यह कारनामा किया था। तब एकता बिष्ट द्वारा फेंक गए 20वें ओवर में चार विकेट गिरे थे। दिलचस्प बात यह है कि उस ओवर में भी एक खिलाड़ी रन आउट और एक कॉट एंड बोल्ड हुई थी।

शेफाली के बल्ले से प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 19 रन का योगदान दिया। बतौरे सलामी बल्लेबाद उतरीं शेफाली ने 14 गेंदों का सामना किया और 4 चौके लगाए। गौरतलब है कि भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने पहला मैच 7 विकेट से अपने नाम किया था। दोनों टीमों के बीच 13 जुलाई को सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें