INDW vs AUSW: पहले छोड़ा कैच और फिर खोया आपा, क्या शेफाली वर्मा ने कंगारू प्लेयर को दी गाली? देखें वायरल वीडियो
Shafali Verma Viral Video: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर शेफाली वर्मा का आक्रामक रिएक्शन खूब चर्चा में है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बेथ मूनी का शानदार कैच लपका।
हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को गुरुवार को आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में 5 रन से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने 172/4 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 167 रन बनाए। भारत की हार के साथ-साथ शेफाली वर्मा के आक्रामक रिएक्शन की जमकर चर्चा हो रही है। दरअसल, शेफाली ने कंगारू ओपनर बेथ मूनी का शानदार कैच लपकने के बाद अपना आपा खो दिया। बता दें कि मूनी ने मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 27 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 54 रन की पारी खेली।
शेफाली ने मूनी को दिया था जीवनदान
भारतीय खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में कुछ खास फील्डिंग नहीं की। शेफाली ने राधा यादव द्वारा डाले गए 10वें ओवर में मूनी को जीवनदान दिया। मूनी ने ओवर की चौथी गेंद पर लॉन्ग ऑन की दिशा में उठाकर शॉट मारा, जिसके बाद शेफाली ने कैच टपका दिया। इतना ही नहीं मूनी को चौका भी मिल गया। शेफाली ने जब मूनी का कैच छोड़ा तब वह 33 के निजी स्कोर पर थीं। इसके बाद, मूनी 12वें ओवर में शिखा पांडे का शिकार बनीं। उन्होंने ओवर की पांचवी गेंद पर प्वाइंट पर शेफाली को कैच थमाया। शेफाली शानदार कैच लपकने के बाद गुस्से में नजर आईं और उन्होंने मूनी को मैदान से बाहर जाने का इशारा किया। साथ ही कुछ शब्द भी कहे। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि शेफाली ने मूनी को लेकर बहुत ज्यादा आक्रामकता दिखाई और उन्हें गाली दी।
देखें वीडियो...
मैच की बात करें तो लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने निराशाजनक आगाज किया। बतौर सलामी बल्लेबाज उतरीं शेफाली 6 गेंदों का सामना करने के बाद 9 रन ही बना पाईं। उन्होंने एक चौका मारा। स्मृति मंधाना का बल्ला भी नहीं चला। उन्होंने 5 गेंदों में 2 रन बनाए। यस्तिका भाटिया ने 7 गेंदों में 4 रन का योगदान दिया। हरमनप्रीत ने 34 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 52 रन बनाए। उनके अलावा जेमिमा रॉड्रिगेस ने 24 गेंदों में 6 चौकों के जरिए 43 रन की पारी खेली। हरमनप्रीत और जेमिमा जब तक क्रीज पर रही तब तक जीत की आस बरकरार थी लेकिन फिर उम्मीदों पर पानी फिर गया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।