Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shafali Verma creates new world record becomes youngest to complete 1000 T20I runs

शैफाली वर्मा ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I में इस उपलब्धि को हासिल करने वाली पहली बैटर बनीं

शैफाली वर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर लिया है। वह T20I में 1000 रन  पूरे करने वाली सबसे युवा बैटर बन गई हैं। उन्होंने 18 साल और 253 दिन में यह उपलब्धि हासिल की।

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 8 Oct 2022 05:33 PM
share Share
Follow Us on

खराब फॉर्म से उबरने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने महिला एशिया कप 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ 55 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। भारत ने इस मुकाबले में बांग्लादेश को 59 रन हराकर प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। सिलहट क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में शैफाली ने अपनी पारी के दौरान 44 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने साथ ही स्मृति मंधाना के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 96 रनों की शानदार साझेदारी की। 

18 साल की शैफाली ने इसके साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर लिया है। उन्होंने क्रिकेट के इस सबसे छाेटे फॉर्मेट में 1000 रन पूरे कर लिए हैं। शैफाली अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाली सबसे युवा बैटर बन गई हैं। उन्होंने 18 साल और 253 दिन में यह उपलब्धि हासिल की। शैफाली ने इसके साथ ही अपनी टीम साथी जेमिमा रोड्रिग्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जेमिमाह ने 21 साल और 32 दिन में यह कारनामा किया था।

भारतीय सलामी बैटर सबसे तेज 1000 रन बनाने वाली खिलाड़ी भी बन गई है। वह डेब्यू करने के तीन साल और 14 दिन में इस आंकड़े तक पहुंच गई हैं। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने अपने डेब्यू के तीन साल और 87 दिन में ही इस आंकड़े को हासिल कर लिया था। शैफाली ने साथ ही 735 गेंदों में अपने 1000 T20I रन पूरे किए हैं, जोकि सबसे तेज है। 

मैच की बात करें तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मौजूदा चैंपियन बांग्लादेश को 59 रन से हरा दिया।  भारत ने इस टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर बनाया और फिर बांग्लादेश को निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 100 रन पर रोक दिया। बांग्लादेश के लिए निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 36, फ़रगाना हक़ ने 30 और मुर्शीदा ख़ातून ने 21 रन बनाए। भारत की ओर से शैफाली ने अपने चार ओवर में केवल 10 रन देकर 2 विकेट झटके। दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में केवल 13 रन दिए और दो सफलता हासिल की।

भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर बनाया। टीम इंडिया ने तूफानी शुरुआत करते हुए 10 ओवर तक बिना किसी नुकसान के 91 रन बना लिए थे। लेकिन अगले 10 ओवर में टीम 68 रनही बना पाई। भारतीय टीम के लिए शैफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। उनके अलावा इस मैच में कप्तानी कर रहीं स्मृति मंधाना ने 47 और जेमिमाह रोड्रिग्स ने नाबाद 35 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से रुमाना अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें