Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shadab Khan hilarious reply to Rtd Army General of Pakistan Main out hua to final mein pahunce

टी20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर शादाब खान का रिटायर्ड PAK आर्मी जनरल को जवाब- कुदरत का निजाम था, मैं आउट हुआ तो फाइनल में पहुंचे

पाकिस्तान 2022 टी20 वर्ल्ड कप में उप-विजेता रहा था। ग्रुप राउंड में भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार दो मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना ही मुश्किल लग रहा था, लेकिन ऐसा हुआ।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 9 Dec 2022 01:31 PM
share Share
Follow Us on

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जो कुछ हुआ, उसका अंदाजा किसी को नहीं रहा होगा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम सुपर-12 में अपने पहले दो मैच भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर थी, लेकिन इसके बाद ऐसे उलटफेर हुए कि पाकिस्तान ने सेमीफाइनल का टिकट कटा ही लिया और फिर फाइनल तक पहुंची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से ऑर्गेनाइज्ड एक इवेंट में शादाब खान पहुंचे हुए थे और इस दौरान पाकिस्तान के रिटायर्ड आर्मी जनरल कमर जावेद बाजवा ने उनके मजे लिए और शादाब भी पीछे नहीं हटे और उन्हें मजेदार जवाब से चुप करा दिया।

बाजवा ने कहा, 'टी20 के लिहाज से शादाब काफी अच्छे हैं, वह बढ़िया ऑलराउंडर हैं, लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच इन्होंने हरवा दिया था। छक्का मारने के बाद अगली बॉल पर हिट मारा।'

फिर क्या था, शादाब ने इसके जवाब में कहा, 'कुदरत का निजाम है, मैं आउट हुआ था, तभी हम फाइनल में पहुंचे थे।' ये सुनते ही वहां मौजूद हर एक शख्स हंसने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें