Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shadab khan becomes joint leading wicket taker for Pakistan in T20Is equals Shahid Afridi highest wicket taker record for Pakistan in the shortest format

शादाब खान ने शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड की बराबरी की, पाक के लिए 100 T20I विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनेंगे

पाकिस्तान के शादाब खान ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान दो विकेट झटककर शाहिद अफरीदी के पाकिस्तान के लिए T20I में सर्वाधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीSun, 6 Nov 2022 12:06 PM
share Share
Follow Us on

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 के एक अहम मुकाबले के दौरान शादाब खान एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब पहुंच गए हैं। शादाब ने इस मैच में दो विकेट लेकर दिग्गज शाहिद अफरीदी के पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में 98 मैचों में 97 विकेट झटके थे, जबकि शादाब खान ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में एक ही ओवर में दो विकेट लेकर शादाब के नाम 97 विकेट हो गए हैं और इसी के साथ वह पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

शादाब ने 11वें ओवर में सौम्य और कप्तान शाकिब अल-हसन को आउट करके टी20 इंटरनेशनल में 97 विकेट के आंकड़े को छुआ। शादाब के पास इसी वर्ल्ड कप में ये रिकॉर्ड तोड़ने का बड़ा मौका होगा और वह ऑस्ट्रेलिया में इस मेगा इवेंट में पाकिस्तान के लिए सबसे पहले 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन सकते हैं। उन्हें ये उपलब्धि हासिल करने के लिए सिर्फ तीन विकेट चाहिए। 

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने शाहीन शाह अफरीदी के 4 विकेट और शादाब खान की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बंगलादेश को टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में रविवार को 127 रन पर रोक दिया। पाकिस्तान को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिये 20 ओवरों में 128 रन की दरकार है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें