शबनम इस्माइल ने रफ्तार का कहर बरपाकर रचा इतिहास, महिला क्रिकेट की सबसे तेज गेंद फेंकने का बनाया रिकॉर्ड
Fastest Ball Record in Women Cricket: दक्षिण अफ्रीका में जारी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में एक बड़ा कारनामा अंजाम दिया गया है। यह कारनामा दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल ने ही किया है।
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड का आमना-सामना हुआ। दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में 6 रन से विजयी परचम फहराया। दक्षिण अफ्रीका ने 164/4 का स्कोर खड़ा किया और इंग्लैंड को 158/8 पर रोक दिया। दक्षिण अफ्रीका की जीत में अनुभवी तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने रफ्तार का कहर बरपाते हुए 4 ओवर में सिर्फ 27 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। उन्होंने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी की। इंग्लैंड को 20वें ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे और शबनम ने महज 6 रन खर्च किए।
शबनम ने रफ्तार के दम पर रचा इतिहास
34 वर्षीय शबनम ने शानदार प्रदर्शन के दौरान अपनी रफ्तार के दम पर एक बड़ा इतिहास रचा। उन्होंने महिला क्रिकेट की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बना डाला। शबनम ने 80 मील प्रति घंटा यानी 128 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद डाली। शबनम के कारनामे को टीवी पर भी दिखाया गया। हालांकि, आईसीसी ने अभी इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बता दें कि शबनम ने सोफिया डंकले (28) और एलिस कैप्सी (0) को छठे ओवर में अपना शिकार बनाया जबकि कप्तान हीदर नाइट (31) को 20वें ओवर में पवेलियन की राह दिखाई।
फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से टक्कर
मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के लिए टैजमिन ब्रिट्स और वोल्वार्ड्ट ने शानदार बैटिंग की। ब्रिट्स ने 55 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों के जरिए 68 रन की पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वोल्वार्ड्ट ने 44 गेंदों में 55 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 सिक्स मारा। दक्षिण अफ्रीका की फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ंत होगी, जो डिफेंडिंग चैंपियन है। खिताबी मुकाबला रविवार (26) को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हराकर फाइनल में कदम रखा। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम (महिला/पुरुष) पहली बार किसी वर्ल्ड कप (वनडे/टी20) के फाइनल में मैदान पर उतरेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।