Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Setback for england ahead of ashes series 2023 Jofra archer out

एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड को झटका, जोफ्रा आर्चर हुए OUT

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एशेज सीरीज से पहले बड़ा झटका लग गया है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर एशेज सीरीज 2023 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, इतना ही नहीं वह समर सीजन में ही नहीं खेल पाएंगे।

Namita Shukla भाषा, लंदनTue, 16 May 2023 04:38 PM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर दाएं कोहनी की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं। अपनी इस चोट के कारण आर्चर 2021 से बहुत कम क्रिकेट खेल पाए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अनुसार स्कैन से पता चला है कि उनकी कोहनी की चोट फिर से उभर आई है जिसके कारण वह गर्मियों के इस सीजन में एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाएंगे। बारबाडोस में जन्मे इस 28 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 2021 में अपनी कोहनी के दो ऑपरेशन करवाए थे। वह इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिए मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़े थे लेकिन उन्हें बीच में ही स्वदेश लौटना पड़ा।

ईसीबी के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉबर्ट की ने कहा, 'यह जोफ्रा आर्चर के लिए निराशाजनक और परेशान करने वाला समय रहा। कोहनी की चोट फिर से उबर आने तक वह अच्छी प्रोग्रेस कर रहे थे। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। उम्मीद है कि हम उन्हें फिर से इंग्लैंड के लिए मैच जीतते हुए देखेंगे।' एशेज सीरीज के पांच टेस्ट मैचों में से पहला मैच 16 जून से खेला जाएगा। इससे पहले इंग्लैंड की टीम एक जून से लॉर्ड्स में आयरलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलेगी।

आयरलैंड के खिलाफ मैच के लिए इंग्लैंड ने मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम घोषित की जिसमें जॉनी बेयरस्टो को भी शामिल किया गया है। गोल्फ खेलते समय फिसल जाने के कारण बेयरस्टो की बायीं टांग में फ्रैक्चर हो गया था जिसके बाद वह अपने देश के लिए कोई मैच नहीं खेल पाए थे। पिछले साल ब्रेंडन मैक्कलम कोच और बेन स्टोक्स को कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद से इंग्लैंड ने अपने 12 में से 10 टेस्ट मैच जीते हैं। इससे पहले इंग्लैंड ने 17 मैचों में से केवल एक टेस्ट मैच जीता था।

आयरलैंड के खिलाफ मैच के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जाक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

ये भी पढ़ें:IPL 2023: कुछ ऐसे प्लेऑफ में पहुंचने का दावा मजबूत करना चाहेगा पंजाब किंग्स
ये भी पढ़ें:जीवन के आखिरी समय में एमएस धोनी का छक्का... सुनील गावस्कर हो गए इमोशनल- Video

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें