Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Seeing Arjun Tendulkar IPL debut Sunil Gavaskar remembered his son Rohan first match

अर्जुन तेंदुलकर का IPL डेब्यू देख सुनील गावस्कर को याद आया अपने बेटे रोहन का पहला मैच, बताया क्या कुछ चल रहा था उनके मन में

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में मुंबई इंडियंस की ओर से अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू करने का मौका मिल चुका है। सुनील गावस्कर को इस दौरान रोहन गावस्कर का इंटरनेशनल डेब्यू मैच याद आ गया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 21 April 2023 05:31 PM
share Share

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में अर्जुन तेंदुलकर के मेडेन विकेट को देखकर पूर्व  क्रिकेटर सुनील गावस्कर बहुत खुश हुए। गावस्कर ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की भी जमकर तारीफ की। गावस्कर ने कहा कि रोहित जिस तरह से यंग क्रिकेटरों को हैंडल करते हैं, वह बहुत खास है। इसके अलावा गावस्कर ने कहा कि वह अर्जुन के डेब्यू मैच में सचिन तेंदुलकर क्या कुछ सोच रहे होंगे, वह समझ सकते हैं, क्योंकि वह भी इस दौर से गुजर चुके हैं। गावस्कर ने इस दौरान अपने बेटे रोहन के डेब्यू इंटरनेशनल मैच का पूरा किस्सा भी शेयर किया। गावस्कर ने बताया कि वह बस चाहते थे कि रोहन बोल्ड या एलबीडब्ल्यू आउट ना हो जाए, और इसके पीछे एक रोमांचक कहानी छुपी है। स्टार स्पोर्ट्स पर गावस्कर ने सबसे पहले रोहित की जमकर तारीफ की। मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज की थी, जिसमें अर्जुन ने अपना मेडेन आईपीएल विकेट लिया था।

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'देखिए वह (रोहित) किस तरह से युवा क्रिकेटरों का उत्साह बढ़ाता है। वह गया और उसने अर्जुन को गले से लगा लिया। कप्तान, जो आपसे 10-12 साल सीनियर है, की ओर से इस तरह से गले लगाए जाना दिखाता है कि कप्तान आपके बारे में सोचता है। वह आप पर भरोसा करता है और आपको सफल होते हुए देखना चाहता है।' अर्जुन की तारीफ करते हुए गावस्कर ने कहा, 'मैं ऐसी जगह रह चुका हूं। रोहन ने भारत के लिए पहला मैच गाबा के मैदान पर खेला था। 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर वह बैटिंग करने उतरा था और नॉन स्ट्राइकर एंड पर वीवीएस लक्ष्मण 99 रन पर खेल रहे थे। मैं बस इतना सोच रहा था कि वह बोल्ड या एलबीडब्ल्यू आउट ना हो जाए। कैच या रनआउट हो, जिससे लक्ष्मण कम से कम आधी क्रीज क्रॉस कर ले।'

गावस्कर ने आगे कहा, 'रोहन ने सिंगल लिया और वीवीएस लक्ष्मण को स्ट्राइक वापस मिली और उन्होंने बाउंड्री लगाकर अपना शतक पूरा किया था। बेटे की पहली गेंद पर की वह नर्वसनेस... मैं इसलिए नहीं चाहता था कि वह आउट हो क्योंकि ऐसे में लक्ष्मण का शतक रह जाता। बेटा जब खेलता है, तो आपके अंदर एंजाइटी होती है, क्योंकि आपने देखा होता है कि उसने कितनी कड़ी मेहनत की है, आपने उसे प्रैक्टिस करते हुए देखा है, आपने देखा है कि वह सुबह जल्दी उठकर ट्रेनिंग पर जाता है। आपको पता होता है कि उसने कितना एफर्ट लगाया है, सफलता असफलता आपके हाथ में नहीं होती है, लेकिन कड़ी मेहनत आपके हाथ में होती है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें