न्यूजीलैंड के दिग्गज का दावा- एमएस धोनी IPL 2023 में इस खिलाड़ी को सौंप देंगे कप्तानी
न्यूजीलैंड के दिग्गज ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस ने दावा किया है कि एमएस धोनी IPL 2023 में बेन स्टोक्स को कप्तानी सौंप देंगे। उन्होंने पिछले साल ऐसा किया था, जब रविंद्र जडेजा को कप्तानी हैंडओवर की थी।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को खरीदने के लिए अपनी तिजोरी खोलने का काम किया और अपनी अब तक की सबसे महंगी खरीदारी सीएसके ने की, जब फ्रेंचाइजी ने 16.25 करोड़ रुपये में बेन स्टोक्स को अपने साथ जोड़ा। ऐसे में स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स के संभावित कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा है। हालांकि, टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा है कि इस पर फैसला एमएस धोनी लेंगे, लेकिन न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस को लगता है कि 16वें संस्करण में ही स्टोक्स सीएसके के कप्तान होंगे।
स्टोक्स निस्संदेह विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक मांग वाले ऑलराउंडरों में से एक हैं। अपने आईपीएल करियर के दौरान स्टोक्स ने अपने बल्ले और गेंद से खुद को साबित किया हुआ है, लेकिन क्या वे चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व कर सकते हो। Jio Cinema पर एक चैट में स्कॉट स्टायरिस ने सुझाव दिया कि धोनी सीधे स्टोक्स को कप्तानी की कमान सौंपेंगे, जैसा कि उन्होंने पिछले संस्करण में रविंद्र जडेजा के साथ किया था।
स्टायरिश का कहना है, "मुझे ऐसा लगता है कि वह कप्तान होंगे। हमने एमएस धोनी को कप्तानी को पास करते देखा है, वह आईपीएल के बीच में नियमित रूप से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। एमएस धोनी के लिए कैप्टेंसी पास करने का यह एक अच्छा मौका है। मुझे लगता है कि हां, वे इसे तुरंत कर देंगे। बेन स्टोक्स कप्तान होंगे।" एमएस धोनी के लिए संभावित रूप से ये आखिरी आईपीएल होगा।
ये भी पढ़ेंः लंका प्रीमियर लीग की टीम जाफना किंग्स ने बनाया टी20 लीग का नया रिकॉर्ड, कोई नहीं कर पाया ऐसा
बता दें कि आईपीएल ऑक्शन 2023 में सीएसके फ्रेंचाइजी ने बेन स्टोक्स को सवा 16 करोड़ रुपये में खरीदा है। आईपीएल के इतिहास में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स ने किसी एक खिलाड़ी के लिए इतना पर्स खोला है। इससे पहले उन्होंने इसी सीजन में सैम करन के लिए सवा 15 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई थी। अंत में पंजाब किंग्स ने उन्हें साढ़े 18 करोड़ रुपये में खरीदा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।