Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sarfaraz Ahmed picks Mohammad Rizwan as a strong contender to replace Babar Azam as Pakistan Team captain

बाबर आजम की जगह ये है पाकिस्तान टीम का कप्तान बनने सबसे बड़ा दावेदार, सरफराज अहमद ने बताया नाम

बाबर आजम की जगह पाकिस्तान टीम का कप्तान बनने सबसे बड़ा दावेदार कौन है? इसका नाम सरफराज अहमद ने बताया है और कहा है कि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कप्तान के तौर पर उपलब्धि हासिल की है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 13 July 2024 02:46 PM
share Share

आईसीसी टूर्नामेंट में पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में और वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी। इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के चेयरमैन भी खुश नहीं हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान कहा था कि पाकिस्तान टीम में मेजर सर्जरी की जरूरत है। इसी कड़ी में चयनकर्ताओं की समिति से वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक की छुट्टी कर दी गई। इसके अलावा बाबर आजम को कप्तानी से हटाए जाने की बात सामने आ रही है। इस पर पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने भी बयान दिया है और बताया है कि उनका रिप्लेसमेंट कौन हो सकता है। 

सरफराज अहमद ने वनक्रिकेट से बात करते हुए कहा, "अगर हम सिस्टम को सही रास्ते पर लाना चाहते हैं तो बड़ी सर्जरी की जरूरत है। तीन सदस्यीय चयन समिति होनी चाहिए। वहाब और अब्दुल रज्जाक को बर्खास्त करना ही काफी नहीं होगा। असद शफीक (एक मूक दर्शक) और मोहम्मद यूसुफ भी ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं।" सरफराज ने बाबर आजम के कप्तान के तौर पर रिप्लेसमेंट को लेकर कहा कि मोहम्मद रिजवान कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं, क्योंकि उनके अंदर लीडरशिप की क्वॉलिटी है। वे डोमेस्टिक क्रिकेट में भी कप्तानी कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ेंः IND vs ZIM: सिकंदर रजा आज भारत के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास, 17 रन बनाते ही हासिल करेंगे ये मुकाम

सरफराज अहमद ने कहा, "रिजवान ने केपीके (खैबर पख्तूनख्वा) को पिछले कुछ समय में सभी घरेलू टूर्नामेंटों में जीत दिलाने में मदद करके अपनी कप्तानी की योग्यता साबित की है, जबकि मुल्तान सुल्तान के कप्तान के रूप में उनका प्रदर्शन पिछले कुछ वर्षों में लगातार अच्छा रहा है। वह इस पद के लिए सबसे बेहतर विकल्प हैं। बाबर आजम का आत्मविश्वास कम है और उन्हें इस पद के लिए नहीं चुना जाना चाहिए।" सरफराज अहमद पाकिस्तान टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में जीत दिलाने वाले कप्तान हैं। वे इस समय टेस्ट क्रिकेट में ही कभी-कभार नजर आते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें