Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sarfaraz Ahmed not happy after not being selected in the T20 World Cup 2022 squad was seen in the LIVE match

T20 वर्ल्ड कप 2022 स्क्वॉड में नहीं चुने जाने के बाद उड़ा सरफराज के चेहरे का रंग, LIVE मैच में नजर आए गुमसुम

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम में नहीं चुना गया है। सरफराज इन दिनों पाकिस्तान के नैशनल टी20 कप में हिस्सा ले रहे हैं और उनका रिऐक्शन मैच में दिखा।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 16 Sep 2022 03:17 PM
share Share

पाकिस्तान के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद इन दिनों नैशनल टी20 कप में सिंध टीम के लिए खेल रहे हैं। सरफराज को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। सरफराज को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर भी टीम में शामिल नहीं किया गया और इस पर उनका रिऐक्शन गुरुवार को खेले गए लाइव मैच में देखने को मिला। मैच के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए सरफराज बिल्कुल गुमसुम नजर आए।

दरअसल सरफराज विकेट के पीछे लगातार बोलते रहते हैं और टीम के गेंदबाजों का मनोबल बढ़ाते रहते हैं, लेकिन गुरुवार को सिंध और सेंट्रल पंजाब के बीच हुए मैच के दौरान ऐसा देखने को नहीं मिला। सरफराज की चुुप्पी कमेंटेटर्स ने भी नोट की और एक कमेंटेटर ने मैच के दौरान कहा, 'सरफराज आज के मैच में काफी चुप हैं, और मेरा विश्वास करिए मुझे सरफराज ऐसे बिल्कुल अच्छे नहीं लग रहे, वह विकेट के पीछे बोलते हुए ही अच्छे लगते हैं।'

पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में मोहम्मद हारिस को चुना गया है। हारिस ने नैशनल टी20 कप 2022 में 8 पारियों में 18.37 की औसत और 126.72 के स्ट्राइक रेट से महज 147 रन बनाए हैं, वहीं सरफराज की बात करें तो उन्होंने 9 पारियों में 34.83 के औसत और 131.44 के स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए हैं। बेहतर प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड में जगह नहीं मिली।

ये भी पढ़ें:शाहीन अफरीदी की भी कद्र नहीं कर पाया PCB, पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने खोली पूरी पोल-पट्टी
ये भी पढ़ें:टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर पार्थिव पटेल ने टीम इंडिया को चेताया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें