T20 वर्ल्ड कप 2022 स्क्वॉड में नहीं चुने जाने के बाद उड़ा सरफराज के चेहरे का रंग, LIVE मैच में नजर आए गुमसुम
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम में नहीं चुना गया है। सरफराज इन दिनों पाकिस्तान के नैशनल टी20 कप में हिस्सा ले रहे हैं और उनका रिऐक्शन मैच में दिखा।
पाकिस्तान के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद इन दिनों नैशनल टी20 कप में सिंध टीम के लिए खेल रहे हैं। सरफराज को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। सरफराज को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर भी टीम में शामिल नहीं किया गया और इस पर उनका रिऐक्शन गुरुवार को खेले गए लाइव मैच में देखने को मिला। मैच के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए सरफराज बिल्कुल गुमसुम नजर आए।
दरअसल सरफराज विकेट के पीछे लगातार बोलते रहते हैं और टीम के गेंदबाजों का मनोबल बढ़ाते रहते हैं, लेकिन गुरुवार को सिंध और सेंट्रल पंजाब के बीच हुए मैच के दौरान ऐसा देखने को नहीं मिला। सरफराज की चुुप्पी कमेंटेटर्स ने भी नोट की और एक कमेंटेटर ने मैच के दौरान कहा, 'सरफराज आज के मैच में काफी चुप हैं, और मेरा विश्वास करिए मुझे सरफराज ऐसे बिल्कुल अच्छे नहीं लग रहे, वह विकेट के पीछे बोलते हुए ही अच्छे लगते हैं।'
पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में मोहम्मद हारिस को चुना गया है। हारिस ने नैशनल टी20 कप 2022 में 8 पारियों में 18.37 की औसत और 126.72 के स्ट्राइक रेट से महज 147 रन बनाए हैं, वहीं सरफराज की बात करें तो उन्होंने 9 पारियों में 34.83 के औसत और 131.44 के स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए हैं। बेहतर प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड में जगह नहीं मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।