Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sarfaraz Ahmed Becomes The first Pakistan wicketkeeper batter to score 3000 Test Runs SL vs PAK 1st Test Match

सरफराज अहमद ने छोटी पारी खेलकर छुआ बड़ा कीर्तिमान, टेस्ट में ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर

Pakistan Wicketkeeper Sarfaraz Ahmed Test Record: पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद गाले टेस्ट की पहली पारी में सस्ते में आउट हो गए। हालांकि, सरफराज ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 17 July 2023 05:50 PM
share Share

श्रीलंका और पाकिस्तान की पहले टेस्ट में भिड़ंत हो रही है। यह मैच गाले के मैदान पर खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद कुछ खास कमाल नहीं दिख सके। वह 15 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 17 रन बनाकर स्पिनर प्रभात जयसूर्या के जाल में फंस गए। जयसूर्या ने सरफराज को 21वें ओवर की दूसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू किया। सरफराज ने भले ही छोटी पारी खेली लेकिन उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान छू लिया। उन्होंने इस दौरान तीन हजार टेस्ट रन कंप्लीट किए, जोकि एक रिकॉर्ड है।

बता दें कि सरफराज तीन हजार टेस्ट रन बनाने वाले पाकिस्तान के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उन्होंने 52 टेस्ट की 91 पारियों में 38.58 के औसत से 3009 रन जुटा लिए हैं। उन्होंने सबसे लंबे फॉर्मेट में चार शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं। सरफराज ने साल 2010 में टेस्ट डेब्यू किया था। सरफराज के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल हैं। उन्होंने 52  टेस्ट मैचों में 26648 रन जोड़े। मोईन खान (66 मैचों में 2561) तीसरे स्थान पर हैं। उनके बाद इम्तियाज अहमद (38 टेस्ट में 2010) और राशिद लतीफ (37 मुकाबलों में 1381) का नंबर है।

बाबर आजम फिर इस बॉलर के सामने हुए फुस्स, चौथी बार बनाया शिकार, पाकिस्तानी कप्तान ने पीटा अपना सिर

बारिश के कारण दूसरे दिन जल्द स्टंप्स की घोषणा कर दी गई। स्टंप्स के समय पाकिस्तान का पहली पारी में स्कोर 45 ओवर में 221/5 था। सऊद शकील 69 और आगा सलमान 61 रन बनाकर नाबाद हैं। पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही, जिससे टीम काफी देर तक संभल नहीं सकी। पाकिस्तान ने 5 विकेट महज 101 रन पर खो दिए थे। प्रभात जयसूर्या अब तक तीन शिकार कर चुके हैं। उन्होंने कप्तान बाबर आजम (13) को भी पवेलियन की राह दिखाई। बता दें कि श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहली पारी में 312 रन बनाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें