Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sanju Samson will play in odi series and rinku singh could debut in odi against south africa confirms skipper KL Rahul

IND vs SA : चार महीने बाद संजू सैमसन की होगी वापसी, रिंकू सिंह करेंगे वनडे डेब्यू, केएल राहुल ने किया कंफर्म

भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने पुष्टि की है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में संजू सैमसन मध्य क्रम में 5वें या 6वें स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे। रिंकू सिंह डेब्यू कर सकते हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 16 Dec 2023 08:42 PM
share Share

भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की पूर्व संध्या पर कहा है कि संजू सैमसन मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे। राहुल के मुताबिक संजू सैमसन पांचवें या छठे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार (17 दिसंबर) को खेला जाएगा। राहुल ने पुष्टि की है कि रिंकू सिंह को भी वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है। रिंकू ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया।

केएल राहुल ने पहले वनडे से पहले प्रीमैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''हां, मुझे भी लगता है (रिंकू 6 पर खेलेंगे या नहीं)। उन्होंने दिखाया है कि वह कितने अच्छे खिलाड़ी हैं। हमने आईपीएल में देखा है कि वह बहुत कुशल हैं। लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि टी20 सीरीज में उसने जिस तरह का खेल की समझ को दिखाया है। हां उसको वनडे सीरीज में मौका मिलेगा।''

रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने जाने पर वसीम जाफर भी रह गए हैरान, कहा- उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी होगा

केएल राहुल ने कहा कि वह भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में विकेटकीपिंग और मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ''मैं वनडे सीरीज में विकेटकीपिंग और मध्यक्रम में बल्लेबाजी करूंगा। टेस्ट सीरीज में जो भी कप्तान और मैनेजमेंट चाहेंगे मैं वो करने के लिए तैयार हूं। हां निश्चित रूप से टी20 इंटरनेशनल में मैं अपने देश के लिए खेलना चाहता हूं।''

टीमें:
भारत: केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप

दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिज़ाद विलियम्स, वियान मुल्डर, ओटनील बार्टमैन , मिहलाली म्पोंगवाना, काइल वेरिन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें