संजू सैमसन ने किया खुलासा, बोले- पिछले 3-4 महीने मेरे लिए मानसिक तौर पर काफी चैलेंजिंग थे, लेकिन...
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने खुलासा करते हुए कहा है कि पिछले 3-4 महीने मेरे लिए उनके लिए मानसिक तौर पर काफी चैलेंजिंग थे, क्योंकि उनका वर्ल्ड कप और एशिया कप के लिए चयन नहीं हुआ था।
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने खुलासा किया कि पिछले तीन-चार महीने उनके लिए मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण रहे हैं, लेकिन उन्होंने खुद को टूटने नहीं दिया और अपना पहला वनडे शतक बनाकर वापसी की। भारत में एकदिवसीय विश्व कप के लिए सैमसन की अनदेखी की गई और एशिया कप 2023 के लिए भी वे मुख्य टीम का हिस्सा नहीं थे। सेलेक्टर्स ने 13 एकदिवसीय पारियों में 104 की स्ट्राइक रेट और 55 से ज्यादा का औसत होने के बावजूद ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को तरजीह दी थी, जो अच्छी लय में नहीं थे।
संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को 78 रनों से मिली जीत के बाद कहा, "पिछले तीन, चार महीने मेरे लिए मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण थे। इसलिए उन सब से गुजरते हुए और यहां आकर मुझे लगता है कि मैंने आज जो किया, उसे करके मैं वास्तव में खुश और आभारी महसूस कर रहा हूं।" संजू सैमसन को एशिया कप और वर्ल्ड कप तो छोड़िए एशियन गेम्स के लिए भी नहीं चुना गया था। ये टूर्नामेंट चीन में रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारत ने खेला था।
ये भी पढ़ेंः एबी डिविलियर्स ने बताया वह कारण, जिसके चलते मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को IPL Auction में मिले 45.25 करोड़ रुपये
उन्होंने आगे बताया, "मुझे अपने जीन में आशीर्वाद मिला है। मेरे पिता भी एक खिलाड़ी हैं, इसलिए आपको कितनी भी असफलताएं मिले, मुझे लगता है कि वापसी करना और वापस आने का हमेशा मौका होता है। सोचिए कि आप खुद पर कितना काम कर सकते हैं और कैसे अधिक मजबूती से वापसी कर सकते हैं।" सैमसन ने आगे अपनी और तिलक की साझेदारी पर कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि मैं स्कोरकार्ड नहीं देख रहा था। जब तक मेरी तिलक के साथ साझेदारी नहीं थी तब तक मैं सिर्फ खेलना चाहता था और अच्छे स्कोर पर जाना चाहता था।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।