Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sanju Samson Enters an elite list of Viral Kohli and MS Dhoni after completing 6000 runs in T20 Cricket During IND vs WI 5th T20I

संजू सैमसन ने छोटी पारी खेलकर अंजाम दिया बड़ा कारनामा, कोहली और धोनी के धांसू क्लब में शामिल

Sanju Samson Completes 6000 T20 Runs: संजू सैमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी20 में छोटी पारी खेली लेकिन उन्होंने इस दौरान एक बड़ा कारनामा अंजाम दिया। सैमसन ने 6 हजार टी20 रन कंप्लीट कर लिए हैं।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 13 Aug 2023 06:18 PM
share Share

Sanju Samson Completes 6000 T20 Runs: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी20 में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। उन्होंने निर्णायक मैच में 9 गेंदों में 2 चौकों के जरिए 13 रन बनाए। हालांकि, सैमसन ने अपनी छोटी पारी के दौरान एक बड़ा कारनामा अंजाम दिया। उन्होंने टी20 क्रिकेट में 6 हजार रन कंप्लीट कर लिए हैं। वह विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के धांसू क्लब में शामिल हो गए हैं।

सैमसन पांचवें टी20 में 2 रन जोड़ते ही छह हजारी बन गए। वह टी20 क्रिकेट में छह हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी हैं। इस फेहरिस्त में कोहली टॉप पर हैं । उन्होंने अब तक 11965 रन जोड़े हैं। कोहली के बाद 'हिटमैन' रोहित शर्मा (11035), शिखर धवन (9645), सुरेश रैना (8654), रॉबिन उथप्पा (7272) हैं। धोनी (7271 ) छठे नंबर पर हैं। वहीं, ओवरऑल लिस्ट में 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल का जलवा है। गेल ने टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक 14562 रन जुटाए हैं।

टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय प्लेयर

11965 - विराट कोहली
11035 - रोहित शर्मा
9645 - शिखर धवन
8654-सुरेश रैना
7272 - रॉबिन उथप्पा
7271 - एमएस धोनी
7081 - दिनेश कार्तिक
7066 - केएल राहुल
6810 - मनीष पांडे
6669- सूर्यकुमार यादव
6402 - गौतम गंभीर
6028 - अंबाती रायडू
6011 - संजू सैमसन

सैमसन ने वेस्टइंडीड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में एक भी प्रभावी पारी नहीं खेली। उन्होंने सीरीज में कुल 32 रन बनाए। सैमसन की तीसरे और चौथे टी20 में बैटिंग नहीं आई। पांचवें टी20 की बात करें तो भारत ने टॉस जीतने के बाद निराशाजनक आगाज किया। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 5 और शुभमन गिल 9 रन ही बना सके। सूर्यकुमार यादव ने 61 और तिलक वर्मा ने 27 रन की पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 49 रन की पार्टनरशिप की। कप्तान हार्दिक ने 14 और अक्षर पटेल ने 13 रन बनाए। भारत ने 165/9 का स्कोर खड़ा किया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें