Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sanju Samson again misses out from the Team India Playing XI in ODI Series

संजू सैमसन फिर प्लेइंग इलेवन से बाहर, आग बबूला हुए फैंस ने BCCI को बताया 'पक्षपाती' 

बल्लेबाज संजू सैमसन एक बार फिर प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं। ऐसे में उनके फैन आग बबूला हो गए और उन्होंने BCCI को 'पक्षपाती' बताया। संजू सैमसन न्यूजीलैंड के दौरे पर सिर्फ एक ही मैच खेल पाए हैं। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 Nov 2022 08:11 AM
share Share

न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच से पहले कहा जा रहा था कि संजू सैमसन को ऋषभ पंत की जगह मौका दिया जा सकता है, लेकिन टॉस से पहले दौरे के लिए अंतरिम कोच चुने गए वीवीएस लक्ष्मण ने स्पष्ट कर दिया था कि पंत मैच विनर हैं और उन्हें हम सपोर्ट करेंगे और वे नंबर चार पर खेलेंगे। यहां तक कि कप्तान शिखर धवन ने बिना किसी बदलाव के टीम को मैदान पर उतारने का फैसला किया तो संजू सैमसन के फैन एक बार फिर से आग बबूला हो गए और उन्होंने बीसीसीआई को पक्षपाती करार दिया। 
 

संजू सैमसन इस दौरे पर महज एक मैच खेले, जिसमें उन्होंने ठीकठाक रन बनाए और फिर टीम कॉम्बिनेशन के नाम पर उन्हें बाहर बैठना पड़ा। इस पर एक यूजर ने लिखा, "संजू सैमसन एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2015 से पहले डेब्यू किया था और आज तक आईसीसी टूर्नामेंट नहीं खेल पाए हैं, जबकि ऋषभ पंत 2019 का वर्ल्ड कप महज 5 वनडे मैच खेलने के बाद खेले थे। उस समय उनका एवरेज 23 के आसपास था। यहां तक कि उनके आंकड़े अच्छे नहीं थे और लोग तब भी कहेंगे कि टीम चयन में कोई पक्षपात नहीं है, कोई भेदभाव नहीं है!"

एक अन्य यूजर ने लिखा, "कुछ खिलाड़ियों को टीम में बने रहने के लिए हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करना पड़ता है, लेकिन केएल राहुल, ऋषभ पंत और कुछ खिलाड़ी एक मैच में प्रदर्शन करते हैं और 20 मैच खेल जाते हैं और फिर एक मैच में प्रदर्शन करते हैं।" जोइल जॉन नाम के यूजर ने ट्वीट किया, "भारतीय टीम के भीतर हमेशा स्पष्ट भेदभाव रहा है। यह उत्तर और दक्षिण के बारे में भी नहीं है। रॉबिन उथप्पा, टीनू योहानन, जैकब मार्टिन, शेल्डन जैक्सन। बीसीसीआई की कट्टरता के बारे में सभी को याद दिलाने के लिए बस ये कुछ नाम ही नहीं हैं।"

बीसीसीआई ने प्लेइंग इलेवन की तस्वीर शेयर की तो एक शख्स ने पूछा संजू सैमसन कहां हैं? वहीं, खालिद महमूद ने इसे रिट्वीट करते हुए लिखा, "पंत ने इस दौरे पर 3 मैचों में 31, दीपक हुड्डा ने दो मैचों में 10 रन और संजू सैमसन ने एक मैच में 36 रन बनाए, बताइए कौन ड्रॉप हुआ?" एक अन्य यूजर ने लिखा कि दोबारा संजू सैमसन टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं और वे बांग्लादेश दौरे पर भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। इतना ही नहीं, एक फैन ने तो न्यूजीलैंड टीम का समर्थन करने की बात कही। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें