संजय मांजरेकर ने टीम मैनेजमेंट को दिया बड़ा सुझाव, ओपनिंग जोड़ी के साथ तीसरे नंबर के खिलाड़ी का नाम बताया
संजय मांजरेकर ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी20 सीरीज से पहले प्लेइंग इलेवन को लेकर सुझाव दिया है। उनका मानना है कि शुभमन गिल को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मैच रविवार (10 दिसंबर) को खेला जाएगा। सीरीज शुरू होने से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भारत के प्लेइंग कॉबिनेशन को लेकर सुझाव दिया है। मांजरेकर का मानना है कि टीम मैनेजमेंट को यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ के साथ बने रहना चाहिए और शुभमन गिल को नंबर तीन पर रखना सही रहेगा।
यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान बतौर ओपनर मौका दिया गया था। रोहित शर्मा और शुभमन गिल को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया था। यशस्वी और ऋतुराज की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया। गायकवाड़ पांच मैच में 223 रन बनाकर सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। गिल की वापसी से टीम मैनेजमेंट के लिए चयन सिरदर्द हो गया है। क्योंकि गिल ने टी20 इंटरनेशनल में हमेशा ओपनिंग की है। गिल ने 11 मैच में 304 रन बनाए हैं।
हालांकि संजय मांजरेकर को लगता है कि शुभमन गिल अपनी जगह को बदल सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में संजय ने कहा कि वह जायसवाल और ऋतुराज को ओपनिंग और गिल को तीसरे नंबर पर देखना चाहेंगे।
संजय मांजरेकर ने कहा, ''क्या भारत ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी के साथ छेड़छाड़ करेगा? हालांकि शुभमन गिल के पास अच्छा रिकॉर्ड है। मेरा मानना है कि जयसवाल और रुतुराज गायकवाड़ बने रहेंगे और शुबमन गिल नंबर 3 पर रहेंगे।''
दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसो को है पूरा भरोसा, IPL नीलामी में उन पर होगी पैसों की बारिश
उन्होंने आगे कहा, ''मैं सूर्यकुमार यादव को नंबर चार पर देखूंगा। फिर आपको पास तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और श्रेयस अय्यर हैं। ये आपका बल्लेबाजी क्रम है। इसमें गहराई है। मैं ईशान किशन को इसमें कैसे शामिल करूंगा, मैं संघर्ष कर रहा हूं।''
टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (वीसी), दीपक चाहर, वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।