Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़salman butt was convinced of virats fitness said king kohli will also play the 2027 world cup

विराट की फिटनेस के कायल हुए सलमान बट, कहा– 2027 का वर्ल्ड कप भी खेलेंगे किंग कोहली, रोहित शर्मा को दी ये सलाह 

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट को लगता है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टीम इंडिया के लिए साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप भी खेलेंगे। उन्होंने विराट कोहली के फिटनेस की भी सराहना की।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 24 Nov 2023 10:34 PM
share Share

पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट को लगता है कि विराट कोहली अपनी बेहतरीन फिटनेस की वजह से 38 साल की उम्र तक खेल सकते हैं। बट ने अपनी यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के 2027 वनडे वर्ल्ड कप में भाग लेने पर भरोसा जताया। उन्होंने 30 की उम्र पार कर चुके विराट कोहली की फिटनेस और डेडीकेशन की भी सराहना की। बट का मानना है कि विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2027 के दौरान 39 साल के हो जाएंगे और उसे समय भी वे अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए योगदान देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि विराट कोहली निश्चित रूप से 38 साल की उम्र में भी खेल सकते हैं।

वर्ल्ड कप 2023 में मिला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड
बता दें कि हाल ही में समाप्त हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली का प्रदर्शन असाधारण था। उनके रिकॉर्ड–तोड़ प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया। विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 की 11 पारियों में 2 शतक और 6 अर्धशतक की बदौलत 765 रन बनाए जो वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी एक संस्करण में सबसे अधिक रन है। विराट कोहली ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े-बड़े क्रिकेटरों ने भी विराट कोहली के फिटनेस लेवल की सराहना की है। 

रोहित शर्मा को लंबे फॉर्मेट पर ध्यान देना चाहिए
दूसरी ओर सलमान बट ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को खेल के लंबे प्रारूपण पर अधिक ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दिया। उन्होंने स्वीकार किया कि रोहित शर्मा की स्किल भारत के कप्तान को खेल के तीनों फॉर्मेट में आगे बढ़ाने की अनुमति देता है। उन्होंने कहा, “रोहित शर्मा की तुलना किसी अन्य खिलाड़ी से नहीं की जा सकती। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी समय बिताने के बाद शायद उन्हें लगता है कि उन्हें अब टेस्ट और वनडे पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। टी20 क्रिकेट में काफी हलचल है। हालांकि, उनके जैसे खिलाड़ी को ज्यादा परेशानी नहीं होगी।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें