'पाकिस्तान से ये न्यूजीलैंड की टीम काबू नहीं आ रही थी, लेकिन भारत में...', पूर्व कप्तान ने दिया दमदार जवाब
'पाकिस्तान से ये न्यूजीलैंड की टीम काबू नहीं आ रही थी, लेकिन भारत में जाकर उनको नाकामी मिली तो क्या कीवी टीम को बेहतर विपक्षी टीम मिली?' इसका जवाब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने दे दिया है।
टीम इंडिया ने अहमदाबाद में खेले गए तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। इससे पहले भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में कीवी टीम का सफाया किया था। ये न्यूजीलैंड की लगभग वही टीम थी, जिसने पाकिस्तान में जाकर वनडे सीरीज जीती थी और फिर भारत दौरे पर आई थी। टीम में सिर्फ केन विलियमसन और टिम साउथी नहीं थे। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने अपनी ही टीम को कोसा है।
सलमान बट से एक रिपोर्टर ने पूछा था कि पाकिस्तान से ये न्यूजीलैंड की टीम काबू नहीं आ रही थी, लेकिन इंडिया में जाकर इनको नाकामी का सामना करना पड़ा। क्या न्यूजीलैंड को पाकिस्तान से बेहतर विपक्षी टीम मिली? इसके जवाब में पूर्व कप्तान ने कहा कि भारत अपनी सोच में 'आश्वस्त और स्पष्ट' था।
सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "न्यूजीलैंड को एक ऐसा विपक्ष मिला जो अपनी सोच में आश्वस्त और स्पष्ट है। उनके खिलाड़ियों का पूल बड़ा है और उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अनुभव है, चाहे वह 'ए' टीम हो या प्रथम श्रेणी क्रिकेट। हर खेल में उन्हें ज्यादा एक्सपोजर मिला है।"
ये भी पढ़ेंः सूर्यकुमार यादव दिखे मस्ती के मूड में, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उड़ाया 'प्लेन'
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने डर के मारे फैसले लिए, जिससे घरेलू सत्र में उनका पतन हुआ। उन्होंने कहा, "जिस तरह से पाकिस्तान ने अपना घरेलू सत्र खेला, विचार की स्पष्टता नहीं थी। आप उनके फैसलों में डर देख सकते हैं। जब आप असफलता के डर से खेलते हो तो आपको मनचाहे नतीजे कभी नहीं मिलते और पाकिस्तान का घरेलू सीजन इसका सबूत था। भय था और सारे निर्णय भय में ही लिए जाते थे।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।