Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sai Sudharsan takes brilliant catch to dismiss Heinrich Klaasen in 3rd ODI Match between India and South Africa

साई सुदर्शन का मैदान पर चीते जैसा प्रदर्शन, हवा में छलांग लगाकर पकड़ा कैच; वीडियो वायरल

साई सुदर्शन का मैदान पर चीते जैसा प्रदर्शन देखने को मिला। पहले बल्ले से और फिर फील्ड पर वे मुस्तैद नजर आए। उन्होंने हवा में छलांग लगाकर हेनरिक क्लासेन का एक शानदार कैच पकड़ा, जिसका वीडियो वायरल है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Dec 2023 04:40 AM
share Share

चेन्नई के 22 वर्षीय साई सुदर्शन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने इस सीरीज के पहले दो मैचों में दो अर्धशतक जड़े, लेकिन तीसरे मैच में वे जल्दी आउट हो गए। हालांकि, मैदान पर उनका चीते जैसा प्रदर्शन उस समय देखने को मिला, जब उन्होंने एक शानदार कैच पकड़ा। इस कैच को देखकर हर कोई हैरान है और इसे कैच ऑफ द सीरीज कहा जाए तो गलत नहीं होगा। 

दरअसल, पार्ल में खेले गए सीरीज डिसाइडर मैच में हेनरिक क्लासेन खतरनाक लग रहे थे और भारतीय टीम को उनका विकेट चाहिए ही था। इस बीच अवेश खान की गेंद पर उन्होंने ड्राइव लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में चली गई। 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर उस समय क्लासेन की सांसें अटक गई, जब उन्होंने देखा कि गेंद के नीचे साई सुदर्शन आ रहे हैं, क्योंकि थोड़ी ही देर के लिए हवा में थी। सुदर्शन के हाथ गेंद के नीचे थे और गेंद उनके हाथ में। देखें वीडियो...

वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कैच आसान नहीं था, क्योंकि उन्हें डिप होती गेंद को पकड़ना था और गेंद तक पहुंचने के लिए उनको हवा में छलांग लगाकर अपनी चीते जैसी फुर्ती दिखानी थी। साई ने ऐसा ही किया और टीम को एक अहम सफलता दिलाई। इस विकेट से टीम की जीत लगभग सुनिश्चित हो गई थी, क्योंकि क्लासेन के बाद ज्यादा बल्लेबाजी बाकी नहीं थी। ऐसा ही हुआ भी, क्योंकि टीम 297 रनों के लक्ष्य के जवाब में 218 रन पर ढेर हो गई। 

साई सुदर्शन की बात करें तो उन्होंने पहले मैच में 43 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली थी, जबकि दूसरे मैच में वे 83 गेंदों में 62 रन बनाने में सफल हुए थे। तीसरे और अंतिम मैच में उन्होंने 16 गेंदों का सामना किया और 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। lbw आउट होने पर उन्होंने रिव्यू लिया था, लेकिन अंपायर्स कॉल की वजह से उनको निराश होकर मैदान से लौटना पड़ा। साई सुदर्शन को कुछ और मौके जल्द भारत की व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम में मिल सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख