साई सुदर्शन ने किया डेब्यू, पहले वनडे मैच के लिए ऐसी है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
साई सुदर्शन ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में उनको शामिल किया गया है। वे पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे।
भारतीय टीम के लिए आज यानी रविवार 17 दिसंबर को साई सुदर्शन डेब्यू कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार साई सुदर्शन को अपना दमदार प्रदर्शन दिखाने का मौका है। साई सुदर्शन ने आईपीएल के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में भी दमदार खेल दिखाया है। इसी वजह से उनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में चुना गया था। कप्तान केएल राहुल ने उनके खेलने की पुष्टि की। इससे पहले उन्होंने साई सुदर्शन को डेब्यू कैप भी सौंपी थी।
22 वर्षीय साई सुदर्शन ने अब तक 12 फर्स्ट क्लास, 25 लिस्ट ए और 31 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने मल्टी डेज फॉर्मेट की क्रिकेट में 843 रन बनाए हैं और लिस्ट ए क्रिकेट में उनके बल्ले से 1269 रन निकले हैं। 31 टी20 मैचों में उन्होंने 976 रन बनाए हैं, जिसमें आईपीएल के रन भी शामिल हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में वे 6 शतक लगा चुके हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 154 रन है। अब इस बाएं हाथ के स्टाइलिस बैटर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दमखम दिखाना होगा।
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान टीम खेलेगी ऑस्ट्रेलिया में 'हड़बड़ी' वाला प्रैक्टिस मैच, CA ने मेलबर्न टेस्ट से पहले किया अरेंजमेंट
दाएं हाथ के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को ओपनिंग करने का मौका मिलेगा, जबकि रजत पाटीदार को अपनी बारी का इंतजार करना होगा। युजवेंद्र चहल भी टीम में जगह बनाने में असफल रहे हैं। चहल को वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया है, लेकिन उनको मौका मिल पाएगा या नहीं? ये कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की स्पिन जोड़ी के साथ भारत ने वनडे सीरीज खेलने का मन बनाया है। चहल काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हैं।
ऐसी ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।