Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sai Sudharsan becomes the fourth Indian to score 50 Plus runs on ODI debut IND vs SA 1st ODI

साई सुदर्शन ने डेब्यू वनडे में जड़ी ऐतिहासिक फिफ्टी, ये कारनामा करने वाले बने चौथे भारतीय ओपनर

बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने डेब्यू वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग वनडे में नाबाद 55 रन बनाए। सुदर्शन ने एक दमदार क्लब में एंट्री कर ली है।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 17 Dec 2023 06:43 PM
share Share
Follow Us on

साई सुदर्शन ने रविवार को वनडे में ड्रीम डेब्यू किया। उन्होंने अपने पहले इंटरनेशनल मैच में कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली। बतौर ओपनर उतरे सुदर्शन ने जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में 43 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए। उन्होंने 9 चौके ठोके। बाएं हाथ के बल्लेबाज सुदर्शन ने फिफ्टी जड़कर इतिहास रच डाला है। उन्होंने भारतीय ओपनर्स के एक दमदार क्लब में एंट्री की है। दरअसल, सुदर्शन वनडे डेब्यू में 50 प्लस रन बनाने वाले चौथे भारतीय ओपनर बन गए हैं।

सुदर्शन से पहले यह कारनामा केएल राहुल, रॉबिन उथप्पा और फैज फजल ने अंजाम दिया। राहुल वनडे डेब्यू में सबसे बड़ी खेलने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए थे। उथप्पा ने 2006 में इंग्लैंड के विरुद्ध 86 रन जुटाए थे। फजल ने 2016 में जिम्बाब्वे के सामने नाबाद 55 रन जोड़े थे। वहीं, सुदर्शन वनडे डेब्यू पर 50 प्लस रन बनाने वाले ओवरऑल 17वें भारतीय प्लेयर हैं। सुदर्शन ने 41 गेंदों में अपनी फिफ्टी कंप्लीट की थी।

वनडे डेब्यू में 50 प्लस रन बनाने वाले भारतीय ओपनर

86 - रॉबिन उथप्पा बनाम इंग्लैंड, 2006
100* - केएल राहुल बनाम जिम्बाब्वे, 2016
55* - फैज फजल बनाम जिम्बाब्वे, 2016
55* - साई सुदर्शन बनाम साउथ अफ्रीका, 2023

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका पहले वनडे की बात करें तो अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने कातिलाना बॉलिंग की। अर्शदीप ने पांच, आवेश ने चार विकेट झटके और साउथ अफ्रीका को 116 रन पर समेट दिया। अर्शदीप वनडे में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध फाइफर लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं। सुदर्शन ने 117 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रेयस अय्यर (52) के साथ दूसरे विकेट के लिए 88 रन की पार्टनरनप की। भारत ने 8 विकेट से विजयी परचम फहराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें