Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sachin Tendulkar your old friend Winston Benjamin is requesting for few bats for young kids in Antigua

मिस्टर तेंदुलकर अगर आप इस पोजिशन में हैं तो क्या...? पूर्व कैरेबियाई बॉलर ने लगाई गुहार

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज विंसन बेंजामिन ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से एक खास गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि कैरेबियाई धरती पर युवा क्रिकेटरों की मदद के लिए वह कुछ बैट भेजें।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 5 Aug 2022 07:19 PM
share Share

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से उनके पुराने दोस्त और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विंसन बेंजामिन ने एक खास गुहार लगाई है। एंटीगा में बच्चों के लिए बेंजामिन ने तेंदुलकर के कुछ बैट मांगे हैं और अपना फोन नंबर भी शेयर किया है। इसके अलावा इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की जमकर तारीफ भी की है। बेंजामिन ने बताया कि अजहर ने बच्चों के लिए बैट भेजे और इसके लिए उन्होंने उन्हें शुक्रिया भी कहा है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। जिसके पहले तीन मैच कैरेबियाई धरती पर खेले गए, जबकि बचे हुए दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाने हैं। बचे हुए दो मैच 6 और 7 अगस्त को खेले जाने हैं। भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार ने बेंजामिन से खास बातचीत की और उसे अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर भी किया है।

एशिया कप में क्यों PAK पर भारी पड़ सकता है भारत, राशिद लतीफ ने समझाया

बेंजामिन ने कहा, 'पहले शारजाह में टूर्नामेंट्स होते थे, जिससे फायदा मिलता था। मुझे फायदा नहीं चाहिए, मुझे ऐसे लोग चाहिए जो क्रिकेट के इक्विपमेंट से मदद करें, कोई 10-15 बैट भेज दे, मेरे लिए काफी है, मुझे हजारों डॉलर्स नहीं चाहिए। इक्विपमेंट्स मिले, जिससे मैं युवाओं को दे सकूं। मिस्टर तेंदुलकर अगर आप इस पोजिशन में हैं, तो मेरी मदद करें।' इस वीडियो में बेंजामिन ने अपना फोन नंबर भी शेयर किया है और साथ अजहर को शुक्रिया भी कहा। उन्होंने कहा, 'मैं अपने अच्छे दोस्त मोहम्मद अजहरुद्दीन को शुक्रिया कहना चाहूंगा। उन्होंने मुझे कुछ इक्विपमेंट्स भेजे। उसके लिए शुक्रिया भाई।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें