Road Safety World Series 2022: सचिन तेंदुलकर के वर्क आउट का VIDEO वायरल, अगले मुकाबले के लिए जमकर बहा रहे पसीना
सचिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वर्क आउट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वह जिम से लेकर मैदान तक वर्क आउट, ट्रेनिंग और प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स ने कानपुर के ग्रीन पार्क में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2022) के अपने मुकाबले में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को हराकर टूर्नामेंट में अपने खिताब बचाओ अभियान की विजयी शुरुआत की। इंडिया लीजेंड्स को अब अपना अगला मुकाबला 14 सितंबर को वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ खेलना है और इसे लेकर इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ी जमकर अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। कप्तान सचिन के अलावा सुरेश रैना और युवराज भी अगले मुकाबले के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं।
सचिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वर्क आउट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वह जिम से लेकर मैदान तक वर्क आउट, ट्रेनिंग और प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही बल्लेबाजी और कैच पकड़ने की प्रैक्टिस करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। सचिन तेंदुलकर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ''' हर एक पल सुंदर है। पहले मैच का आनंद लिया। अब अगले मैवच की ओर।''' उनसे पहले रैना भी वर्क आउट करते हुए नजर आए जबकि सचिन और युवराज ने होटल में स्विमिंग करते दिखे।
पहले मैच में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रन से हराया था
इंडिया लीजेंड्स ने अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 612 रन से मात दी थी। 10 सितंबर को खेले गए मैच में सचिन तेंदुलकर की टीम के लिए सुरेश रैना (33) और स्टुअर्ट बिन्नी (82*) ने तीसरे विकेट के लिये 64 रनों की साझेदारी की थी। सुरेश रैना ने 22 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के लगाए थे। बिन्नी ने 42 गेंदों पर पांच चौके और छह छक्के लगाया था। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 15 गेंदों पर दो चौकों की बदौलत 16 रनों की पारी खेली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।