Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sachin Tendulkar was present in the stadium but did not see Arjun Tendulkar s match as he did not want to go away with his plans

स्टेडियम में मौजूद थे सचिन तेंदुलकर, लेकिन नहीं देखा बेटे का मैच; बताया क्यों किया ऐसा

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आईपीएल 2023 में मुंबई बनाम कोलकाता मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद थे, लेकिन उन्होंने अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू मैच नहीं देखा। इसका कारण उन्होंने बताया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 April 2023 12:02 PM
share Share

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने रविवार 16 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में डेब्यू किया। इस मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, क्योंकि वे टीम के आइकॉन हैं और वे ड्रेसिंग रूम में थे। मैच के शुरू होने से पहले से ही वे अर्जुन तेंदुलकर के इर्द-गिर्द नजर आए, लेकिन मैच के बाद उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया कि उन्होंने अर्जुन तेंदुलकर का मैच नहीं देखा। यहां तक कि वे स्टेडियम में मौजूद थे। 

दरअसल, मैच के बाद अर्जुन तेंदुलकर ने बताया कि उनके लिए ये मैच खास था। उन्होंने आईपीएल की वेबसाइट पर जारी एक वीडियो में कहा, "ये वाकई में महान क्षण था। उस टीम के लिए आईपीएल डेब्यू करना खास था, जिस टीम का सपोर्ट उन्होंने 2008 से किया है। यह भी बहुत अच्छा लगा कि मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा से उन्हें डेब्यू कैप मिला।" इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने जो बताया वह वाकई में खास था कि उन्होंने बेटे को गेंदबाजी करते हुए क्यों नहीं देखा। 

ये भी पढ़ेंः CSK के पूर्व क्रिकेटर का '2000%' दावा- इस साल एमएस धोनी ले लेंगे IPL से रिटायरमेंट

सचिन तेंदुलकर ने बताया, "यह मेरे लिए एक नया अनुभव था, क्योंकि अभी तक मैं कभी भी उसका मैच देखने के लिए नहीं गया था। मैं बस यही चाहता था कि वह आजादी के साथ खेले और अपने आप को एक्सप्रेस करे, जो भी वह करना चाहता है। आज भी, मैं ड्रेसिंग रूम में बैठा था, क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि वह अपनी योजना से भटके, स्टेडियम में लगे बड़े स्क्रीन पर चौंक जाए ये देखकर कि मैं ये मैच देख रहा हूं। मैं ड्रेसिंग रूम के अंदर था।"

उन्होंने डेब्यू पर कहा, "यह एक अलग फीलिंग है। मैंने 2008 में डेब्यू किया था और 16 साल के बाद इसने डेब्यू किया है, उसी टीम के लिए।" हालांकि, अर्जुन तेंदुलकर को विकेट नहीं मिला। उन्होंने दो ओवर गेंदबाजी की और कुल 17 रन दिए। एक मौका भी आया जब उन्हें विकेट मिल सकता था, लेकिन गेंद में हाईट ज्यादा थी और इस वजह से अंपायर ने lbw की अपील को नकार दिया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें