Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sachin Tendulkar trolled South Africa after defeat against Netherlands T20 World Cup 2022 SA vs NED

SA vs BAN ICC T20 World Cup 2022: दक्षिण अफ्रीकी हार पर सचिन तेंदुलकर का ट्वीट नहीं देखा तो क्या देखा, ऐसी ट्रोलिंग नहीं देखी होगी पहले

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बुरी तरह दक्षिण अफ्रीकी टीम को ट्रोल किया है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड के खिलाफ 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 6 Nov 2022 11:36 AM
share Share
Follow Us on

आईसीसी इवेंट्स में दक्षिण अफ्रीकी टीम को चोकर्स कहा जाता है। बड़े टूर्नामेंट्स में अच्छी शुरुआत के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम का चोक कर जाना कोई नई बात नहीं है, लेकिन जिस तरह से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से उनका टिकट कटा है, वह सालों तक याद रखा जाएगा। दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की। बांग्लादेश और भारत को हराया, जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ उनका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। पाकिस्तान से हार के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था। दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद सचिन तेंदुलकर का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।

दक्षि्ण अफ्रीका को अपने आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, 'एक दोस्त के साथ नाश्ता करने गया था। उसको कहा कि हम डच करेंगे। He almost choked at the proposition'

ये भी पढ़ें:'फ्लावर नहीं फायर है,' दक्षिण अफ्रीका को हराकर बाहर करने वाली नीदरलैंड के लिए बोले फैन्स

सचिन तेंदुलकर कम ही ट्रोलिंग करते हैं, लेकिन उनका यह ट्वीट दिखाता है कि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कितना जबर्दस्त है। दक्षिण अफ्रीका की हार के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। अब पाकिस्तान और बांग्लादेश में से जो भी टीम जीतेगी वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। भारत को अपना आखिरी लीग मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है।

ये भी पढ़ें:दक्षिण अफ्रीका के लिए खेल चुके रोएल्फ वैन डर मर्व जब अपनी जन्मभूमि के लिए बने 'काल', डेविड मिलर का लिया STUNNING CATCH- Video

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें