Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sachin Tendulkar told how to clean the grip of the bat the fans trolled to save water

सचिन तेंदुलकर ने बताया कैसे करें बैट की ग्रिप को साफ, फैन्स ने कर दिया ट्रोल

इंडिया लीजेंड्स ने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रनों से हराया था। इंडिया लीजेंड्स को आज अपना दूसरा मैच वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ खेलना है। यह मैच कानपुर में खेला जाना है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 14 Sep 2022 12:38 PM
share Share

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर एक बार फिर बल्ला थामे क्रिकेट के मैदान पर उतर रहे हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 2022 में तेंदुलकर इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी कर रहे हैं। सचिन ने इस टूर्नामेंट के दौरान इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि बैट की ग्रिप को कैसे साफ करते हैं, उनको इस वीडियो के लिए अब जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल सचिन जब बैट की ग्रिप साफ कर रहे होते हैं, उस समय पानी के इस्तेमाल नहीं होने पर भी टैप ऑन रखते हैं और यही देखकर फैन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।

सचिन सेव वॉटर कैंपेन का हिस्सा रह चुके हैं, ऐसे में उनका इस तरह से पानी बर्बाद करना फैन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की बात करें, तो इसमें आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। रोड सेफ्टी जागरूकता के लिए यह सीरीज खेली जा रही है।

ये भी पढ़ें:एमएस धोनी पर इस क्रिकेटर ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- अगर मौका देते तो मेरा करियर कुछ अलग होता

इंडिया लीजेंड्स ने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रनों से हराया था। इंडिया लीजेंड्स को आज अपना दूसरा मैच वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ खेलना है। यह मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है।

ये भी पढ़ें:हर्षल पटेल की T20 वर्ल्ड कप में होगी पिटाई, सुनील गावस्कर बोले- यार पहले मैच तो होने दो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें