Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sachin Tendulkar special gift to 55 tribal children in Indore called them to stadium Road safety world series

इंदौर में 55 आदिवासी बच्चों को सचिन तेंदुलकर खास गिफ्ट, स्टेडियम बुलाया और फिर ऐसे जीत लिया दिल

इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच भले ही बारिश में धुल गया, लेकिन इस मैच में सचिन ने कुछ ऐसा किया, जिसने साबित कर दिया है कि क्यों उन्हें दुनिया का महानतम क्रिकेटर कहा जाता है।

Namita Shukla भाषा, इंदौरTue, 20 Sep 2022 11:01 AM
share Share

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स टीम की कमान संभाल रहे हैं। तेंदुलकर भले ही 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हों, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में अभी भी कोई कमी नहीं है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दौरान इंडिया लीजेंड्स के मैचों में मैदान पर फिर से सचिन... सचिन... सचिन... की गूंज सुनाई दे रही। तेंदुलकर को भी अपने फैन्स का पूरा ख्याल रहता है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच भले ही बारिश में धुल गया, लेकिन इस मैच में सचिन ने कुछ ऐसा किया, जिसने साबित कर दिया है कि क्यों उन्हें दुनिया का महानतम क्रिकेटर कहा जाता है।  तेंदुलकर ने मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के 55 आदिवासी बच्चों को सोमवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का टी-20 मैच देखने के लिए आमंत्रित किया।

यह आमंत्रण परमार्थिक संगठन सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन (एसटीएफ) की पहल के तहत दिया गया। प्रेस रिलीज के मुताबिक 55 आदिवासी बच्चे अपने जीवन में पहली बार किसी स्टेडियम में इंटरनेशनल लेवल का क्रिकेट मैच के गवाह बनने पहुंचे थे। हालांकि, ये मैच बारिश के कारण बाधित हुआ। बाद में भीगे मैदान की स्थिति देखकर मुकाबला बिना किसी नतीजे के रद्द कर दिया गया।

बारिश की शुरुआत से पहले, मुकाबले में कुछ देर बल्लेबाजी कर सके इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ होलकर स्टेडियम का चक्कर लगाते हुए करीब 20,000 दर्शकों को धन्यवाद दिया जो आखिरी पल तक मैच बहाल होने की उम्मीद लगाए बैठे थे। प्रेस रिलीज में बताया गया कि इंडिया लीजेंड्स के कप्तान के रूप में मैच खेलने के लिए होलकर स्टेडियम के मैदान पर उतरने से पहले, तेंदुलकर ने इन बच्चों के साथ बातचीत की और उनसे जीवन में अपने कुछ सिद्धांतों के बारे में चर्चा की।

तेंदुलकर ने बच्चों से कहा, 'जीवन चुनौतियों से भरा है, लेकिन जो व्यक्ति जीवन में सभी चुनौतियों का समाधान ढूंढता है, वही असली विजेता होता है। प्रेस रिलीज के मुताबिक एसटीएफ के माध्यम से तेंदुलकर मध्यप्रदेश के दूर-दराज के कुछ इलाकों में आदिवासी बच्चों की बेहतरी के लिए विनायक लोहानी के परिवार फाउंडेशन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:लीजेंड्स लीग 2022 में चमके पार्थिव पटेल, 200 के स्ट्राइक रेट से तूफानी पारी खेल गुजरात जायंट्स को दिलाई रोमांचक जीत
ये भी पढ़ें:IND vs AUS 1st T20I: रोहित शर्मा को प्लेइंग XI के लिए करनी होगी माथापच्ची, इन 3 सवालों के खोजने होंगे जवाब

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें