Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sachin Tendulkar says Zaheer Khan probably best catch was in Road Safety World Series 2020 watch video

41 साल के जहीर खान ने हवा में एक हाथ से लपका था शानदार कैच, सचिन तेंदुलकर ने बताया बेस्ट

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुकर ने जहीर खान के उस कैच की तारीफ की है, उन्होंने कुछ वक्त पहले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दौरान लपका था। 41 साल के जहीर खान ने वेस्टइंडीज लीजेंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम...

Mridula Bhardwaj लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 20 April 2020 09:41 AM
share Share

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुकर ने जहीर खान के उस कैच की तारीफ की है, उन्होंने कुछ वक्त पहले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दौरान लपका था। 41 साल के जहीर खान ने वेस्टइंडीज लीजेंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मैच में इस शानदार कैच को लपका था। भारत ने यह मैच सात विकेट से जीता था। सचिन तेंदुलकर ने कहा कि यह कैच संभवतः क्विक बेस्ट कैच था। वीरेंद्र सहवाग और तेंदुलकर ने घड़ी की सुइयों को पीछे मोड़ते हुए वेस्टइंडीज लीजेंड्स से यह मैच जीता था। इस मैच में सचिन और सहवाग ने ओपनिंग कर फैन्स को एक बार फिर से पुराने सुनहरे दिनों की याद दिला दी थी।

इस मैच में सचिन और सहवाग के बीच पहली विकेट के लिए 83 रन की भागीदारी हुई थी। बाद में युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने भारत को जीत के लक्ष्य 151तक पहुंचा दिया था। कोरोना वायरस के चलते हालांकि यह सीरीज भी रद्द हो गई थी। सचिन तेंदुलकर ने एक यूट्यूब चैनल पर इस मैच के एक मजेदार वाकये को शेयर किया।

पालघर घटना पर इरफान पठान ने किया ट्वीट, कहा- भयानक और शर्मनाक 

उन्होंने बताया, ''14वें या 15वें ओवर में जब रिकॉर्डो पावेल बल्लेबाजी कर रहे थे, तब मैं जानता था कि मैं पावेल के खिलाफ बल्लेबाजी कर चुका हूं। मुझे उनकी ताकत का अंदाजा था। जहीर खान सीमा से 10-12 यार्ड अंदर खड़े थे, मैं बार-बार कह रहा था जहीर पीछे जाओ...पीछे जाओ। लेकिन शोर इतना ज्यादा था कि जहीर मेरी बात सुन नहीं पाए। वह मेरी ओर देख भी नहीं रहे थे।''

उन्होंने आगे कहा, ''मैं उनसे कहना चाह रहा था, कि तुम क्या कर रहे हो।'' रिकॉर्डो पावेल ने गेंद उनकी तरफ हिट की। तेंदुलकर ने बताया, ''मैं शॉर्ट फाइन पर खड़ा था, मैंने देख लिया था कि पावेल ने गेंद को सही टाइम नहीं किया था। मुझे लगा यह गेंद जहीर के हाथों में जाएगी। जब जहीर ने पीछे जाना चाहा तो मुझे लगा कि कैच छूट जाएगी, लेकिन जहीर ने अचानक कैच पकड़ ली।''

जब धोनी के पैर का अंगूठा काटने की कोशिश करती दिखीं पत्नी साक्षी, PIC हुई वायरल

इसके बाद सचिन तेंदुलकर, जहीर खान के पास गए और कहा, ''मुझे लगता है जैक... यह तुम्हारी जिंदगी का बेस्ट कैच था।' 

— First India (@thefirstindia) March 7, 2020

सचिन ने इस दौरान सचिन मोहम्मद कैफ और मुनाफ पटेल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, कैफ (जिनका निकनेम भाई साब है) को हम अक्सर कहते हैं- भाई साब थोड़ा संभल के। अभी बहुत से मैच होने हैं। पहले मैच में ही चोट लग गई तो दिक्कत होगी, लेकिन कैफ सबसे ज्यादा फिट हैं।  तेंदुलकर ने कहा, ''मैं दावे से कह सकता हूं कि हमारे पास एक शानदार फील्डर है। मुनाफ पटेल भी उम्दा फील्डर हैं। उन्होंने कुछ अविश्वसनीय चौके रोके हैं।'' रोड सेफ्टी सीरीज का पहला मैच 7मार्च को खेला गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें