Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़sachin tendulkar said that I hope that in the next few days virat Kohli will break my record of 50 odi centuries

खुद सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली के 50 वें शतक की कर दी भविष्यवाणी, कहा– अगले कुछ दिनों में तोड़ देंगे मेरा रिकॉर्ड

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को अपना 49 वां वनडे शतक जड़ा। इसके बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि अगले कुछ दिनों में कोहली मेरा रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 5 Nov 2023 07:23 PM
share Share
Follow Us on

Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना 49 वां वनडे इंटरनेशनल शतक जड़ दिया है। इस शतक के साथ ही विराट कोहली क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड 49 वें शतक की बराबरी कर ली है। बता दें कि विराट कोहली ने 119 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस शतक के बाद सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर विराट कोहली की खूब तारीफ की और कहा कि जल्द आप मेरा 50 वें शतक का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने आज ही विराट कोहली के बर्थडे पर शानदार तरीके से विश किया था और उन्हें हमेशा आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी थी।

अगले कुछ दिनों में ही विराट तोड़ देंगे मेरा रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर ने लिखा है कि, “अच्छा खेला विराट। मुझे 49 से 50 की उम्र तक जाने में 365 दिन लगे। मुझे उम्मीद है कि आप अगले कुछ दिनों में ही 49 से 50 पर पहुंच जाएंगे और मेरा रिकॉर्ड तोड़ देंगे। बधाई हो।” सचिन तेंदुलकर के इस ट्वीट के बाद यूजर्स और क्रिकेट फैंस अपने-अपने तरीके से इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपना 49 शतक पूरा कर लिया है। अब उन्हें सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड 49 शतक को तोड़ने के लिए सिर्फ एक सेंचुरी की जरूरत है। अभी भी टीम इंडिया को अपना अगला मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है। इसके अलावा, किसी भी टीम के खिलाफ सेमीफाइनल का मुकाबला भी बाकी है।

सचिन तेंदुलकर के साथ टॉप पर पहुंच गए विराट
साल 2023 में विराट कोहली का यह पांचवां शतक था जबकि विश्व कप 2023 में विराट कोहली का या दूसरा शतक था। इससे पहले विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। क्रिकेट फैंस विराट कोहली के 49 में शतक का इंतजार बड़े ही बेसब्री से कर रहे थे। हालांकि, विराट कोहली न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ इसके करीब पहुंचे थे लेकिन वह नर्वस 90 का शिकार बन गए थे। अभी विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतकों के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें