Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़sachin tendulkar praises irfan pathan and naman ojha innings in India Legends vs Australia Legends Semi final

AUS के खिलाफ गरजा इरफान पठान का बल्ला, नमन ने खेली मैच जिताऊ पारी, सचिन भी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में इरफान पठान और नमन ओझा ने शानदार पारी खेली। कप्तान सचिन तेंदुलकर ने मैच के बाद खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है। शुक्रवार को फाइनल खेला जाएगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 29 Sep 2022 09:50 PM
share Share
Follow Us on
AUS के खिलाफ गरजा इरफान पठान का बल्ला, नमन ने खेली मैच जिताऊ पारी, सचिन भी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को पांच विकेट से हराकर एक बार फिर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। एक समय जीत इंडिया लीजेंड्स से दूर जाती दिखाई दे रही थी, लेकिन आखिरी ओवरों में इरफान पठान की तूफानी पारी ने टीम की जीत पक्की कर दी। 
श्रीलंका को पिछले साल फाइनल में हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले संस्करण का खिताब जीतने वाली इंडिया लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 172 रनों के लक्ष्य को 19.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ओझा ने अपनी 62 गेंदों की नाबाद पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाए, जबकि इस मैच को इंडिया लीजेंड्स की ओर मोड़ने वाले इरफान ने 12 गेंदों पर चार छक्के और दो चौके जड़े। नमन और इरफान ने छठे विकेट के लिए 22 गेंदों पर 50 रनों की साझेदारी करके इंडिया लीजेंड्स को लक्ष्य तक पहुंचाया।  

इरफान पठान और नमन ओझा की शानदार पारी को देखकर खुद टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर भी अपने आपको खिलाड़ियों की तारीफ करने से रोक नहीं सके। सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके लिखा, ''टीम इंडिया का शानदार प्रयास। गेंदबाजों ने कल कठिन परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया। नमन ओझा और इरफान पठान की पारियों के लिए स्पेशल मेंशन, मजबूत चलते रहो!''

अगला लेखऐप पर पढ़ें